सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Rahul Gandhi on unnao victim says Not only economy dead but society too Kuldeep Singh Sengar bail

सियासत: 'केवल अर्थव्यवस्था ही मृत नहीं, समाज भी मरता जा रहा...'; पूर्व MLA कुलदीप सेंगर की जमानत पर बोले राहुल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 24 Dec 2025 06:16 PM IST
सार

Rahul Gandhi on Unnao Victim: उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने पर राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश केवल मृत अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि संवेदनहीन समाज की ओर बढ़ रहा है। पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट जाने का एलान किया।

विज्ञापन
Rahul Gandhi on unnao victim says Not only economy dead but society too Kuldeep Singh Sengar bail
कांग्रेस नेता राहुल गांधी - फोटो : एक्स/कांग्रेस/वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामले में आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि देश केवल मृत अर्थव्यवस्था की ओर नहीं बढ़ रहा, बल्कि ऐसे अमानवीय मामलों से समाज भी संवेदनहीन और मृत होता जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि न्याय मांगने वाली पीड़िता के साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए, न कि डर और उत्पीड़न।
Trending Videos


राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि एक दुष्कर्म पीड़िता का दिल्ली में प्रदर्शन करना क्या अपराध है। क्या न्याय के लिए आवाज उठाना उसकी गलती है। उन्होंने कहा कि आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलना निराशाजनक और शर्मनाक है, खासकर तब जब पीड़िता लगातार भय के साये में जी रही है। उनके मुताबिक, लोकतंत्र में असहमति की आवाज दबाना अपराध है। बता दें, पीड़िता साल 2022 में उन्नाव सदर से कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं।   
विज्ञापन
विज्ञापन




जमानत का फैसला और शर्तें
उन्नाव मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करते हुए जमानत दी है। अदालत ने यह भी शर्त रखी कि सेंगर पीड़िता के घर से पांच किलोमीटर के दायरे में नहीं जाएगा और न ही उसे या उसकी मां को धमकाएगा। अदालत ने कहा कि शर्तों के उल्लंघन पर जमानत स्वतः रद्द हो जाएगी। हालांकि, सेंगर जेल से बाहर नहीं आएंगे क्योंकि वह पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 साल की सजा काट रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारी पड़ा जन्मदिन का जश्न: बिल्डर के बेटे का जलवा...ट्रैफिक रोककर सड़क पर फोड़े पटाखे, दर्ज हो गई एफाईआर

पीड़िता का विरोध प्रदर्शन
जमानत के फैसले के खिलाफ पीड़िता और उनकी मां ने दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में प्रदर्शन किया। पीड़िता ने फैसले को अपने परिवार के लिए काल बताया और कहा कि वह इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी को राहत मिलने से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर खतरा है।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को लेकर राजनीतिक बहस छेड़ दी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरोपी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा रहा है, इसलिए पीड़िता को बार-बार संघर्ष करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि बलात्कारियों को जमानत और पीड़िताओं को डर देना, यह किस तरह का न्याय है।

राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे मामलों में सरकार और न्याय व्यवस्था की संवेदनशीलता ही समाज का भविष्य तय करती है। उन्होंने चेताया कि अगर पीड़ितों की आवाज दबाई जाती रही, तो देश की आत्मा को गहरी चोट पहुंचेगी।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article