सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Rahul gandhi's Lok Sabha speech: Rajnath Singh accuses LoP of making false charges involving Army chief

Lok Sabha: 'गैरजिम्मेदार राजनीति में लिप्त हैं नेता विपक्ष', जानें राहुल गांधी के किस बयान पर बरसे राजनाथ सिंह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 04 Feb 2025 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार

राहुल गांधी ने बीते दिन सदन में कहा था कि, चीनी ने हमारी सीमा में घुसपैठ की है और प्रधानमंत्री इससे इनकार कर रहे हैं, लेकिन सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी हमारी सीमा में हैं। उनके इस बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह 'गलत' आरोप हैं। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से इस इतिहास को आत्ममंथन करने की सलाह भी दी।

Rahul gandhi's Lok Sabha speech: Rajnath Singh accuses LoP of making false charges involving Army chief
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 3 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर स्थिति पर सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा था कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे इनकार रहे हैं। लेकिन सेना इस बात से सहमत नहीं है।
loader
Trending Videos


सरकार ने सभी विवरण संसद में किए साझा- राजनाथ सिंह
वहीं सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में रक्षा मंत्री ने लिखा- सेना प्रमुख की टिप्पणी में केवल दोनों पक्षों की तरफ से पारंपरिक गश्त में व्यवधान का उल्लेख था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में हुई सैन्य वापसी के हिस्से के रूप में इन प्रथाओं को उनके पारंपरिक स्वरूप में बहाल किया गया है। सरकार ने संसद में ये विवरण साझा किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

गैरजिम्मेदार राजनीति में लिप्त हैं राहुल गांधी- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने आगे लिखा- राहुल गांधी की तरफ से सेना प्रमुख के लिए कहे गए शब्द कभी भी सेना प्रमुख की तरफ से नहीं कहे गए थे। यह बहुत खेद की बात है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित के मामलों पर गैरजिम्मेदार राजनीति में लिप्त हैं। यदि कोई भारतीय क्षेत्र है जिसमें चीन घुसा है, तो वह 1962 के युद्ध के बाद अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किमी और 1963 में पाकिस्तान की तरफ से चीन को अवैध रूप से सौंपे गए 5,180 वर्ग किमी क्षेत्र है। राहुल गांधी हमारे इतिहास के इस चरण के बारे में आत्मनिरीक्षण करने पर विचार कर सकते हैं।

सदन में राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान
बता दें कि, राहुल गांधी ने एक दिन पहले चीन के सीमा पर आक्रामक रुख को लेकर भी सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने सदन में कहा कि 'चीन की सीमा पर आक्रामकता को लेकर सैन्य अधिकारियों के बयानों में अंतर है। चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ की है, इस बात से प्रधानमंत्री इनकार कर रहे हैं, लेकिन सेना ने पीएम के बयान से असहमति जताई है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed