{"_id":"600f2d965fa20b384b1030e9","slug":"rahul-gandhi-said-arnab-goswami-had-balakot-airstrike-information-given-by-pm-narendra-modi","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी से ही अर्णब गोस्वामी तक पहुंची थी बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी: राहुल गांधी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पीएम मोदी से ही अर्णब गोस्वामी तक पहुंची थी बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी: राहुल गांधी
एजेंसी, करूर
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 26 Jan 2021 02:14 AM IST
विज्ञापन
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ही वही शख्स हैं, जिन्होंने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी मुहैया कराई थी। पीएम और रक्षामंत्री समेत सिर्फ पांच लोगों को ही हमले की पूर्व जानकारी थी।
Trending Videos
कुछ दिन पहले यह पता चला कि एक पत्रकार को एयर स्ट्राइक की जानकारी थी। तीन दिन बाद वायुसेना ने पाकिस्तान पर हमला किया। इसका मतलब है कि हमारे वायुसेना पायलट की जान को खतरे में डाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तमिलनाडु के करूर में रोड शो में पीएम पर बोला बड़ा हमला
राहुल ने सोमवार को तमिलनाडु में रोड शो के दौरान कहा, दुनिया में सिर्फ पांच लोग ही एयर स्ट्राइक के बारे में जानते थे। प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृहमंत्री और वायुसेना प्रमुख। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि एयर स्ट्राइक होने से पहले पत्रकार तक यह जानकारी कैसे पहुंची और इसकी जांच क्यों नहीं की गई।
राहुल गांधी ने कहा, अगर पीएम शामिल नहीं तो क्यों नहीं कराते जांच
इसका कारण सिर्फ एक है कि इनमें से एक ने पत्रकार को यह जानकारी उपलब्ध कराई। इनमें से किसी एक ने हमारी वायुसेना के साथ धोखा किया। अगर प्रधानमंत्री ने यह सब नहीं किया तो वह क्यों जांच का आदेश नहीं दे रहे हैं। जरा इस बारे में सोचिए। पीएम सिर्फ इसलिए जांच का आदेश नहीं दे रहे हैं क्योंकि वही वह व्यक्ति हैं, जिसने पत्रकार को यह सब बताया। अगर ऐसा नहीं है तो पीएम को जांच करानी चाहिए।
कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर रही मोदी सरकार
राहुल ने कहा, पीएम हमारे किसानों पर हमला कर रहे हैं। वह तीन कृषि कानून लाकर भारतीय कृषि को बर्बाद करना चाहते हैं और इसे दो तीन बड़े उद्योगपतियों के हाथ में सौंपना चाहते हैं। इनमें से एक कानून स्पष्ट कहता है कि किसान अपनी सुरक्षा के लिए अदालत नहीं जा सकेंगे।
पीएम मोदी की नीतियां देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने की जिम्मेदार हैं। आज हमारे युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। इनमें उनकी कमी नहीं है। यह मोदी सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है। बीते छह सालों में सिर्फ भारत को कमजोर किया गया है, बांटा गया है। भाजपा और आरएसएस की विचारधारा ने देश में नफरत फैलाने का काम किया है।