{"_id":"68f06fb4b759391aaa0c2479","slug":"rahul-gandhi-said-pm-modi-is-frightened-to-donald-trump-talks-on-russia-oil-operation-sindoor-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"'ट्रंप से डरते हैं PM मोदी': रूसी तेल खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर राहुल का प्रधानमंत्री पर हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
'ट्रंप से डरते हैं PM मोदी': रूसी तेल खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर राहुल का प्रधानमंत्री पर हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 16 Oct 2025 09:38 AM IST
विज्ञापन
सार
जयराम रमेश ने कहा कि ने कहा कि 'प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि रूस से तेल खरीदने के पीछे की सच्चाई क्या है? अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अभी तक क्यों नहीं हुआ? प्रधानमंत्री को संसद को विश्वास में लेना चाहिए।'

राहुल गांधी और पीएम मोदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है और उन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरने का आरोप लगा दिया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'पीएम मोदी, ट्रंप से डरते हैं। उन्होंने ट्रंप को ये एलान करने दिया कि भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा। बार-बार की अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजे जाते हैं।' दरअसल बीते दिनों जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास और इस्राइल के बीच शांति समझौता कराया था तो पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व की तारीफ की थी और उन्हें बधाई दी थी।
पहले भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठा चुके सवाल
राहुल गांधी ने ये भी दावा किया कि वित्त मंत्री का अमेरिकी दौरा भी रद्द हो गया। साथ ही कहा कि पीएम मोदी शर्म अल शेख नहीं गए। ऑपरेशन सिंदूर पर भी पीएम मोदी ने ट्रंप का विरोध नहीं किया। ऐसा नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर और भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर राहुल गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री पर हमला बोला है, इससे पहले भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया, लेकिन पीएम मोदी ने चीन के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया।
साथ ही राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति की भी आलोचना की और कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन क्यों नहीं किया? राहुल गांधी ने ये भी सवाल उठाया कि राष्ट्रपति ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए किसने कहा था।
'यहां से तारीफ, वहां से टैरिफ'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी ट्रंप के दावे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन डीसी में करते हैं। यहां से तारीफ, वहां से टैरिफ! राष्ट्रपति ट्रंप ने 51 बार दावा किया है कि व्यापारिक धमकी देकर भारत-पाकिस्तान तनाव को रोकने के लिए वे जिम्मेदार हैं। कल ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि भारत को रूस से तेल खरीदना चाहिए, और भारत ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह रूस से तेल नहीं खरीदेगा। प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं! अगर ऐसा कोई फैसला लिया गया है तो प्रधानमंत्री को इसकी घोषणा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ट्रंप की तारीफ में ट्वीट करते हैं, लेकिन अमेरिका हम पर टैरिफ लगा देता है।'
'हमारी विदेश नीति विफल हो चुकी है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि 'प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि रूस से तेल खरीदने के पीछे की सच्चाई क्या है? अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अभी तक क्यों नहीं हुआ? प्रधानमंत्री को संसद को विश्वास में लेना चाहिए, आम सहमति बनानी चाहिए और बताना चाहिए। हमारी विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है।'
महिलाओं के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को घेरा
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं। बीते दिनों अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की नई दिल्ली में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को एंट्री नहीं दी गई। इसे लेकर सरकार की खूब आलोचना हुई। इस मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें- US: 'भारत जल्द बंद कर देगा रूसी तेल की खरीद, पीएम मोदी ने किया वादा'; ट्रंप का दावा, कहा- मेरे दोस्त शानदार
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'श्रीमान मोदी, जब आप महिला पत्रकारों को सार्वजनिक मंचों से बाहर रखने की अनुमति देते हैं, तो आप भारत की हर महिला को यह बता रहे होते हैं कि आप उनके लिए खड़े होने के लिए बहुत कमजोर हैं। हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है। इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर आपके नारों की खोखलेपन को उजागर करती है।'

Trending Videos
पहले भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठा चुके सवाल
राहुल गांधी ने ये भी दावा किया कि वित्त मंत्री का अमेरिकी दौरा भी रद्द हो गया। साथ ही कहा कि पीएम मोदी शर्म अल शेख नहीं गए। ऑपरेशन सिंदूर पर भी पीएम मोदी ने ट्रंप का विरोध नहीं किया। ऐसा नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर और भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर राहुल गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री पर हमला बोला है, इससे पहले भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया, लेकिन पीएम मोदी ने चीन के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति की भी आलोचना की और कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन क्यों नहीं किया? राहुल गांधी ने ये भी सवाल उठाया कि राष्ट्रपति ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए किसने कहा था।
'यहां से तारीफ, वहां से टैरिफ'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी ट्रंप के दावे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन डीसी में करते हैं। यहां से तारीफ, वहां से टैरिफ! राष्ट्रपति ट्रंप ने 51 बार दावा किया है कि व्यापारिक धमकी देकर भारत-पाकिस्तान तनाव को रोकने के लिए वे जिम्मेदार हैं। कल ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि भारत को रूस से तेल खरीदना चाहिए, और भारत ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह रूस से तेल नहीं खरीदेगा। प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं! अगर ऐसा कोई फैसला लिया गया है तो प्रधानमंत्री को इसकी घोषणा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ट्रंप की तारीफ में ट्वीट करते हैं, लेकिन अमेरिका हम पर टैरिफ लगा देता है।'
'हमारी विदेश नीति विफल हो चुकी है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि 'प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि रूस से तेल खरीदने के पीछे की सच्चाई क्या है? अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अभी तक क्यों नहीं हुआ? प्रधानमंत्री को संसद को विश्वास में लेना चाहिए, आम सहमति बनानी चाहिए और बताना चाहिए। हमारी विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है।'
महिलाओं के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को घेरा
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं। बीते दिनों अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की नई दिल्ली में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को एंट्री नहीं दी गई। इसे लेकर सरकार की खूब आलोचना हुई। इस मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें- US: 'भारत जल्द बंद कर देगा रूसी तेल की खरीद, पीएम मोदी ने किया वादा'; ट्रंप का दावा, कहा- मेरे दोस्त शानदार
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'श्रीमान मोदी, जब आप महिला पत्रकारों को सार्वजनिक मंचों से बाहर रखने की अनुमति देते हैं, तो आप भारत की हर महिला को यह बता रहे होते हैं कि आप उनके लिए खड़े होने के लिए बहुत कमजोर हैं। हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है। इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर आपके नारों की खोखलेपन को उजागर करती है।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन