{"_id":"68f0b154eb3fbd754c0b0215","slug":"defence-minister-rajnath-singh-said-operation-sindoor-in-itself-isliving-proof-of-our-self-reliance-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भरता का बेहतरीन सबूत', पुणे में बोले राजनाथ सिंह, कांग्रेस को घेरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भरता का बेहतरीन सबूत', पुणे में बोले राजनाथ सिंह, कांग्रेस को घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: लव गौर
Updated Thu, 16 Oct 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
Defence Minister Rajnath Singh: पुणे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अपने आप में हमारी आत्मनिर्भरता का जीता जागता सबूत है। इसी के साथ उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि पहले न तो घरेलू स्तर पर हथियारों का उत्पादन करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति थी और ना ही रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कोई कानूनी ढांचा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- फोटो : Ani Photos
विज्ञापन
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का बेहतरीन उदाहरण बताया। पुणे में सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का बेहतरीन उदाहरण है, क्योंकि इस अभियान के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ज्यादातर उपकरण स्वदेशी थे।
'हम हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे'
अपने भाषण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। शुरुआती दौर में यह मुश्किल था, क्योंकि हम पूरी व्यवस्था को बदलने की कोशिश कर रहे थे। आजादी के बाद से हम हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे। हमारे लिए विदेशों से रक्षा उपकरण खरीदना एक जरूरत बन गई थी और स्वदेशी उत्पादन लगभग ना के बराबर था।"
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने अब उस बाधा को तोड़ दिया है, जो आजादी के बाद से मौजूद थी। उन्होंने कहा, "हमने देश में हथियारों के निर्माण को जोरदार बढ़ावा दिया है। यह बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि देश रक्षा खरीद के मामले में एक सहज स्थिति में पहुंच गया था। हम दूसरे देशों से हथियार खरीदने के आदी हो गए थे।"
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को घेरा
राजनाथ सिंह ने पिछली कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कहा कि ना तो घरेलू स्तर पर हथियारों का उत्पादन करने की "राजनीतिक इच्छाशक्ति" थी और न ही रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कोई कानूनी ढांचा। देश के युवाओं में इस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने की प्रेरणा का भी अभाव था।
दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर अपने आप में हमारी आत्मनिर्भरता का जीता-जागता सबूत है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमारे सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित वीरता को पूरी दुनिया ने देखा। खास बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने बड़ी मात्रा में भारत में बने उपकरणों का इस्तेमाल किया।"
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सबसे अच्छा उदाहरण-सिंह
उन्होंने कहा, "स्थिति हमारे लिए अनुकूल नहीं थी; बल्कि प्रतिकूल थी। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी हम रुके नहीं। हमने रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाए और आज उन प्रयासों के स्पष्ट परिणाम सामने आ रहे हैं।" रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा, "आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी होगी। ऑपरेशन सिंदूर भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सबसे अच्छा उदाहरण है, क्योंकि सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकांश उपकरण स्वदेशी थे।"
आपको बता दें कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। उसके बाद भारत ने मई में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

Trending Videos
'हम हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे'
अपने भाषण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। शुरुआती दौर में यह मुश्किल था, क्योंकि हम पूरी व्यवस्था को बदलने की कोशिश कर रहे थे। आजादी के बाद से हम हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे। हमारे लिए विदेशों से रक्षा उपकरण खरीदना एक जरूरत बन गई थी और स्वदेशी उत्पादन लगभग ना के बराबर था।"
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने अब उस बाधा को तोड़ दिया है, जो आजादी के बाद से मौजूद थी। उन्होंने कहा, "हमने देश में हथियारों के निर्माण को जोरदार बढ़ावा दिया है। यह बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि देश रक्षा खरीद के मामले में एक सहज स्थिति में पहुंच गया था। हम दूसरे देशों से हथियार खरीदने के आदी हो गए थे।"
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को घेरा
राजनाथ सिंह ने पिछली कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कहा कि ना तो घरेलू स्तर पर हथियारों का उत्पादन करने की "राजनीतिक इच्छाशक्ति" थी और न ही रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कोई कानूनी ढांचा। देश के युवाओं में इस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने की प्रेरणा का भी अभाव था।
दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर अपने आप में हमारी आत्मनिर्भरता का जीता-जागता सबूत है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमारे सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित वीरता को पूरी दुनिया ने देखा। खास बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने बड़ी मात्रा में भारत में बने उपकरणों का इस्तेमाल किया।"
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सबसे अच्छा उदाहरण-सिंह
उन्होंने कहा, "स्थिति हमारे लिए अनुकूल नहीं थी; बल्कि प्रतिकूल थी। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी हम रुके नहीं। हमने रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाए और आज उन प्रयासों के स्पष्ट परिणाम सामने आ रहे हैं।" रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा, "आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी होगी। ऑपरेशन सिंदूर भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सबसे अच्छा उदाहरण है, क्योंकि सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकांश उपकरण स्वदेशी थे।"
आपको बता दें कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। उसके बाद भारत ने मई में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।