सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Railways in alert mode amid India-Pakistan tension Route-time of Jammu-Rajasthan trains changed cancelled

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अलर्ट मोड में रेलवे: जम्मू-राजस्थान वाली ट्रेनों के बदले रूट-टाइम, ये ट्रेनें रद्द

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Fri, 09 May 2025 10:45 AM IST
विज्ञापन
सार

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री अपनी यात्रा से पहले नई जानकारी जरूर चेक करें और जरूरत पड़ने पर कोई विकल्प भी तैयार रखें। इस स्थिति के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है और समुचित व्यवस्था करने का वादा किया है।

Railways in alert mode amid India-Pakistan tension Route-time of Jammu-Rajasthan trains changed cancelled
Indian Railways - फोटो : Adobe Stock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच गुरुवार की रात हुए हवाई हमलों के बीच रेलवे भी अलर्ट मोड में आ गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कई ट्रेनों को री-शेड्यूल और कई के रूट्स डाइवर्ट किए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने जानकारी दी कि कुछ ट्रेन सेवाओं में आंशिक रद्दीकरण, पुनर्निर्धारण और मार्ग में देरी जैसी बाधाएं सामने आ रही हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपने यात्रा कार्यक्रमों की जांच करने की अपील की है, ताकि उन्हें असुविधा न हो।

Trending Videos


रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री अपनी यात्रा से पहले नई जानकारी जरूर चेक करें और जरूरत पड़ने पर कोई विकल्प भी तैयार रखें। इस स्थिति के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है और समुचित व्यवस्था करने का वादा किया है। इसके अलावा रेलवे ने सभी रेलवे कर्मचारियों को भी सुरक्षा निर्देश दिए है। रेलवे ने कहा कि कमर्चारी अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर सतर्क रहे, सैन्य ट्रेनों से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी को न दें। किसी भी संदिग्ध कॉल या संपर्क की तुरंत रिपोर्ट करें। ऐसे किसी भी  कॉल या बातचीत से दूर रहने और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित संचार प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।  
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 14661 (बाड़मेर –जम्मूतवी), जो 09 मई को 00:20 बजे रवाना होनी थी, अब सुबह 06:00 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 74840 (बाड़मेर-भगत की कोठी), जो 09 मई को 03:30 बजे रवाना होनी थी, अब 06:30 बजे चलेगी। वही, ट्रेन संख्या 15013 (जैसलमेर-कठगढ़म), जो 09 मई को 02:40 बजे थी, अब 07:30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 14807 - जोधपुर से दादर एक्सप्रेस, 9 मई को जोधपुर से 05:10 की जगह 08:10 बजे रवाना होगी। वही, गाड़ी संख्या 14864 - जोधपुर से वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 9 मई को जोधपुर से 08:25 की जगह 11:25 बजे चलेगी।

इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है। इसमें  ट्रेन संख्या 14662 (जम्मूतवी-बाड़मेर), जो 07 मई को चली थी, इस ट्रेन को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा और बाड़मेर पहुंचने का अनुमानित समय 07:30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14087 (दिल्ली-जैसलमेर), जो 08 मई को दिल्ली से चली थी, जैसलमेर पहुंचने की संभावना सुबह 07:00 बजे है। ट्रेन संख्या 15014 (कठगढ़म-जैसलमेर), जो 07 मई को चली थी, जैसलमेर पहुंचने का अनुमानित समय 06:30 बजे होगा।

रेलवे ने आंशिक रूप से कई ट्रेनें को रद्द किया है। इनमें  ट्रेन संख्या 12468 (जयपुर-जैसलमेर) जो 08 मई 2025 को जयपुर से चलनी थी, अब केवल बीकानेर तक ही चलेगी। इस कारण बीकानेर और जैसलमेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर-जयपुर), जो 09 मई 2025 को चलनी थी, अब जैसलमेर की बजाय बीकानेर से चलेगी। जैसलमेर और बीकानेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed