सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ramdas Athawale attacked Congress, says no information about any surgical strike during UPA

महाराष्ट्र: रामदास अठावले ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- UPA के समय किसी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: राहुल कुमार Updated Thu, 29 May 2025 05:11 PM IST
सार

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता यह कह रहे हैं कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। मैं उस समय कांग्रेस के साथ था और यूपीए का हिस्सा था, मुझे ऐसी किसी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी नहीं है। 

विज्ञापन
Ramdas Athawale attacked Congress, says no information about any surgical strike during UPA
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान किसी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी उन्हें नहीं है और ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' जरूरी था। पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत को सौंप देना चाहिए। बता दें कि रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन का हिस्सा रही है, लेकिन अब वह भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा हैं।
Trending Videos


ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए अठावले ने कहा, इससे पहले भी एक सर्जिकल स्ट्राइक मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुई थी। कांग्रेस नेता यह कह रहे हैं कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। मैं उस समय कांग्रेस के साथ था और यूपीए का हिस्सा था, मुझे ऐसी किसी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी नहीं है।  सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ने कहा, "पूरी दुनिया जानती है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम जरूरी थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक मुद्दा बनाने के आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया।उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ज़रूरी था। इसे राजनीतिक रंग देने की कोई ज़रूरत नहीं है। पीएम मोदी इसका राजनीतिकरण नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका के दावे पर भाजपा की चुप्पी को लेकर की गई टिप्पणी पर अठावले ने कहा कि ट्रंप अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्होंने कहा, ट्रंप ने अपने विचार रखे हैं। आज जो शांति है, वह इस वजह से है कि हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। भारत हमेशा से कहता रहा है कि पीओके वापस मिलना चाहिए। ट्रंप की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच किसी मध्यस्थ की आवश्यकता नहीं है। अठावले ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन दिए जाने की आलोचना की।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने आतंकियों को प्रशिक्षित किया और उन्हें भारत भेजा। अगर वह ऐसा करता रहेगा, तो पाकिस्तान को अब तक समझ जाना चाहिए कि भारत उसे तबाह कर सकता है। पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थन बंद कर देना चाहिए और पीओके भारत को सौंप देना चाहिए।  महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर अठावले ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आरपीआई (ए) भाजपा के साथ बनी रहेगी, भले ही महायुति गठबंधन के अन्य घटक दल अलग-अलग चुनाव लड़ें।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed