सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Randstad report Microsoft TCS and Amazon most attractive employer brands

रिपोर्ट: माइक्रोसॉफ्ट-TCS और अमेजन सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड; टाटा मोटर्स पांचवें, इन्फोसिस सातवें स्थान पर

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 08 Aug 2024 06:21 AM IST
सार

रैंडस्टैड एम्प्लायर ब्रांड रिसर्च (आरईबीआर)-2024 रिपोर्ट के मुताबिक, आकर्षक नियोक्ता ब्रांड के मामले में टाटा पावर कंपनी चौथे, टाटा मोटर्स पांचवें और सैमसंग इंडिया छठे स्थान पर है। इन्फोसिस ने सातवां, एलएंडटी ने आठवां, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नौवां और मर्सिडीज बेंज ने 10वां स्थान हासिल किया है। 

विज्ञापन
Randstad report Microsoft TCS and Amazon most attractive employer brands
एआई तकनीक। - फोटो : free pic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्मचारियों की प्रगति की राह पर आगे बढ़ने के मौके, बेहतर वित्तीय स्थिति और अच्छी प्रतिष्ठा के लिहाज से माइक्रोसॉफ्ट भारत का सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड बनकर उभरा है। इस मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) दूसरे और अमेजन तीसरे स्थान पर है।

Trending Videos


रैंडस्टैड एम्प्लायर ब्रांड रिसर्च (आरईबीआर)-2024 रिपोर्ट के मुताबिक, आकर्षक नियोक्ता ब्रांड के मामले में टाटा पावर कंपनी चौथे, टाटा मोटर्स पांचवें और सैमसंग इंडिया छठे स्थान पर है। इन्फोसिस ने सातवां, एलएंडटी ने आठवां, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नौवां और मर्सिडीज बेंज ने 10वां स्थान हासिल किया है। यह सर्वे रिपोर्ट भारत के 3,507 लोगों सहित दुनियाभर के करीब 1.73 लाख लोगों और 6,083 कंपनियों से बातचीत पर आधारित है। रैंडस्टैड इंडिया के एमडी एवं सीईओ विश्वनाथ पीएस ने कहा, इस वर्ष के आंकड़ों से निकले निष्कर्ष कार्यबल की बदलती अपेक्षाओं को दर्शाते हैं। कर्मचारी वर्क-लाइफ बैलेंस और समानता को प्राथमिकता दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एआई का तेजी से बढ़ा इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिभाएं अपने काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहती हैं। सर्वे में शामिल करीब 50 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा, वे प्रतिदिन या नियमित रूप से एआई का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रवृत्ति जेन-जेड (60 फीसदी) में सबसे ज्यादा है। वहीं, 88 फीसदी उत्तरदाताओं को लगता है कि एआई की वजह से अगले पांच वर्षों में उनकी नौकरियां प्रभावित होंगी।

वाहन क्षेत्र का आकर्षण
कर्मचारियों में नौकरी के लिए सभी क्षेत्रों में आकर्षण बना हुआ है। वाहन क्षेत्र (77 फीसदी) सबसे आगे है। आईटी, संचार, दूरसंचार एवं आईईटीएस (76 फीसदी) दूसरे, एफएमसीजी, रिटेल व ई-कॉमर्स (75 फीसदी) तीसरे और बीएफएसआई-कंसल्टिंग (74 फीसदी) चौथे स्थान पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed