Odisha: पुरी में रोकी गई रथयात्रा, कल दोबारा होगी शुरू; घुटन के कारण 625 श्रद्धालु बीमार; नौ की हालत गंभीर
Puri Jagannath Rath Yatra 2025: अडिशा के पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान उमस और भीड़ के चलते 625 से ज्यादा लोग घुटन व चक्कर आने से बीमार हो गए। कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मेडिकल टीम तैनात की गई है। लोगों की बीगड़ती तबियत को देखते हुए आज रथ यात्रा को रोक दिया गया है।
विस्तार
भीषण गर्मी और अत्यधिक भीड़ बना कारण
अधिकारियों की माने तो शुक्रवार को रथ यात्रा के दौरान भीषण गर्मी और भारी भीड़ के कारण करीब 625 लोग बीमार पड़ गए। कई श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, ज्यादातर लोगों को उल्टी, चक्कर आने और मामूली चोटें आईं। पुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीसीएमओ) डॉ किशोर सतपथी ने बताया कि अधिकतर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
अभी 70 लोग करा रहे इलाज
ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने बताया कि लोगों के बीमार होने की मुख्य वजह तेज गर्मी और उमस भरा मौसम था। करीब 70 लोग अभी भी जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जिनमें नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, बालगांडी इलाके में भगवान बलभद्र के रथ तलध्वज के फंस जाने से भारी भीड़ जमा हो गई। रथ एक घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा, जिससे अफरातफरी मच गई। कई श्रद्धालु भीड़ में फंसकर घायल हो गए।
#WATCH | Puri, Odisha | Ambulances reached the Rath Yatra spot after some people complained of suffocation and were reported unconscious due to humidity.
The affected people were taken to the hospital and were provided with the required medical assistance https://t.co/Fie3j5sA03 pic.twitter.com/JYIkSUi7jj — ANI (@ANI) June 27, 2025
आज के लिए रोकी महाप्रभु की रथ यात्रा
वहीं प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बताया कि, 'महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा आज शुरू हुई...आज रथ रोक दिए गए हैं। कल फिर से रथों को मौसी के घर तक खींचा जाएगा...कई लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि आज रथ क्यों रुक गए। हो सकता है कि किसी भक्त के लिए रथ रुके हों...भक्त पूरी रात यहीं रुकेंगे, तथा कल सुबह फिर से रथ खींचेंगे'।
#WATCH | Puri, Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik says, "... Mahaprabhu Jagannath's Rath Yatra began today... The chariots have been stopped today. The chariots will be pulled again tomorrow till the 'Mausi' (maternal aunt) home... Many people are wondering why the chariots… pic.twitter.com/grpASTtUVA
— ANI (@ANI) June 27, 2025
यह भी पढ़ें - Rath Yatra: अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान बेकाबू हुआ हाथी, बैरिकेड तोड़कर गली में घुसा; एक शख्स घायल
उमस के कारण बेहोश हुए भक्त- मुकेश महालिंग
जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों के बेहोश होने की खबरों पर ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा, 'अधिक उमस के कारण एक या दो भक्त बेहोश हो गए। बचाव दल ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया... मंदिर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र हैं। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए भी यहां हूं कि ग्लूकोज और पानी पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल भी जाऊंगा कि जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है, उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है'।
#WATCH | Puri, Odisha | On reports of some people getting unconscious during the Jagannath Rath Yatra, Odisha Minister Mukesh Mahaling says, "...Due to high humidity, one or two devotees collapsed. The rescue teams took them to the hospital immediately... There are primary health… pic.twitter.com/UaXe1kYlyC
— ANI (@ANI) June 27, 2025
यह भी पढ़ें - रथयात्रा के दौरान सुरक्षा: ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार से निगहबानी; जानिए क्या है गुजरात सरकार की यह पहल
हर साल जून-जुलाई में आयोजित होती है रथ यात्रा
बता दें कि, पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध वार्षिक रथ यात्रा जून-जुलाई के महीने में हर साल आयोजित होती है। इस उत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ और उनके बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन देवी सुभद्रा के विग्रह रथों में सवार होकर दर्शन देते हैं। यह भव्य यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर जगन्नाथ प्रभु के मौसी के घर तक जाती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.