{"_id":"642c5fc5f806f002750074b7","slug":"refrain-from-lowering-standard-of-political-discourse-jp-nadda-to-bjp-social-media-teams-2023-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"JP Nadda: जेपी नड्डा की BJP सोशल मीडिया टीमों के साथ अहम बैठक, राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराने से बचने को कहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
JP Nadda: जेपी नड्डा की BJP सोशल मीडिया टीमों के साथ अहम बैठक, राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराने से बचने को कहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Tue, 04 Apr 2023 11:05 PM IST
सार
सोशल मीडिया टीमों के लिए आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए नड्डा ने संगठन में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास न केवल सबसे बड़ा बल्कि सबसे प्रतिभाशाली स्वयंसेवकों का नेटवर्क भी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास के संदेश को जनता तक ले जा सकता है।
विज्ञापन
जेपी नड्डा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी की सोशल मीडिया टीमों को उपयोगी सलाह दी। उन्होंने कहा कि वे संगठन के मूल्यों का पालन करें और राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराने से बचें। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि भले ही विपक्ष कोई भी राजनीतिक विमर्श गढ़े, हमें राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराना नहीं है।
Trending Videos
सोशल मीडिया टीमों के लिए आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए नड्डा ने संगठन में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास न केवल सबसे बड़ा बल्कि सबसे प्रतिभाशाली स्वयंसेवकों का नेटवर्क भी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास के संदेश को जनता तक ले जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिनभर चली कार्यशाला का संचालन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और संगठन के सोशल मीडिया व आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने किया। उन्होंने बताया कि सत्र में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भाजपा की सोशल मीडिया टीमों ने हिस्सा लिया। पार्टी के एक नेता ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य की टीमों से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के पार्टी के मूल्यों का पालन करने का आह्वान किया।