{"_id":"69479c8b71abd10ea00d40a7","slug":"release-of-annual-panchang-calendar-for-year-2026-of-kailakh-astrology-and-vedic-institute-trust-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के वर्ष 2026 के वार्षिक पंचांग कैलेंडर का विमोचन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के वर्ष 2026 के वार्षिक पंचांग कैलेंडर का विमोचन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:36 PM IST
सार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्याम लाल शर्मा ने कहा कि पंचांग भारतीय जीवन पद्धति का अभिन्न अंग है, जो समाज को तिथियों, पर्व-त्योहारों, व्रत-उपवास और धार्मिक अनुष्ठानों की शुद्ध एवं प्रामाणिक जानकारी प्रदान करता है।
विज्ञापन
कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के वार्षिक पंचांग कैलेंडर का विमोचन
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय संस्कृति, वैदिक परंपरा एवं सनातन मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक सशक्त पहल करते हुए श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट की ओर से प्रकाशित वर्ष 2026 के वार्षिक पंचांग कैलेंडर का भव्य विमोचन रविवार को जम्मू नॉर्थ विधानसभा परिसर में श्रद्धा, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण के बीच संपन्न हुआ। संपूर्ण आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना और वैदिक मूल्यों से अनुप्राणित रहा।
Trending Videos
इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू नॉर्थ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्याम लाल शर्मा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मढ़ विधानसभा के विधायक सुरेंद्र भगत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष, महंत रोहित शास्त्री ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्याम लाल शर्मा ने कहा कि पंचांग भारतीय जीवन पद्धति का अभिन्न अंग है, जो समाज को तिथियों, पर्व-त्योहारों, व्रत-उपवास और धार्मिक अनुष्ठानों की शुद्ध एवं प्रामाणिक जानकारी प्रदान करता है। उन्होंने श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, संस्कारों और वैदिक परंपराओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेंद्र भगत ने अपने संबोधन में कहा कि पंचांग केवल तिथियों का संकलन नहीं, बल्कि धर्म, कर्म और संस्कारों का मार्गदर्शक ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भौतिकवादी युग में वैदिक ज्ञान, संस्कृत भाषा और सनातन परंपराओं का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है तथा इस दिशा में ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष लगभग 10,000 पंचांग कैलेंडरों का प्रकाशन किया जाता है, जिनका निःशुल्क वितरण समाज के विभिन्न वर्गों में किया जाता है।