Maharashtra: शुरुआती रुझानों में महायुति की जीत, शिंदे बोले- ये बस एक ट्रेलर; उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना
महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनाव नतीजों को उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 15 जनवरी के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनावों का ट्रेलर बताया है। शुरुआती रुझानों में महायुति को बड़ी बढ़त मिली है। शिंदे ने कहा कि जनता ने राजनीति नहीं, विकास को चुना है और असली शिवसेना पर मुहर लगाई है।
विस्तार
बता दें कि शुरुआती रुझानों में भाजपा, अजित पवार की एनसीपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का गठबंधन 'महायुति' स्पष्ट बढ़त बनाए हुए थी। शिंदे ने कहा कि ये परिणाम साबित करते हैं कि जनता अब केवल राजनीति के बजाय विकास (डेवलपमेंट) को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी नगर निगम चुनावों में भी महायुति इसी तरह शानदार प्रदर्शन करेगी।
उप मुख्यमंत्री ने आंकड़ों पर बात करते हुए कहा कि महायुति ने राज्य के 286 स्थानीय निकायों में से 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। शिंदे ने दावा किया कि भाजपा ने सेंचुरी बनाई है और शिवसेना ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है और राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा, 'कोंकण शिवसेना का गढ़ है। यह सिर्फ मुंबई और ठाणे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य के हर घर तक पहुंच चुका है। जिन इलाकों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, वहां भी महायुति की सामूहिक जीत प्राथमिकता रही।'
ये भी पढ़ें: Mumbai Politics: कांग्रेस का दावा- धर्म की राजनीति को नकारेंगे मुंबई के मतदाता, भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए
इसी बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा मतदाताओं ने उन लोगों को चुनाव में घर बैठा दिया है जो हमेशा घर पर ही बैठे रहते थे। उन्होंने कहा, 'लोगों ने तय कर लिया है कि असली शिवसेना कौन है। हमारी विचारधारा बालासाहेब ठाकरे है। वह आज इस शानदार जीत पर खुश होते। यह राजनीति करने वालों के लिए एक बहुत बड़ा सबक है। उन्होंने कहा जो लोग जनता को नकारते हैं, जनता उन्हें सिरे से नकार देती है।
ये भी पढ़ें: Mumbai: मूक-बधिर महिला ने 16 साल बाद यौन उत्पीड़न पर तोड़ी चुप्पी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसी दौरान जब उनसे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे (एमएनएस) के संभावित गठबंधन पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे यह कहते हुए टाल दिया कि इसका कोई असर नहीं होगा, क्योंकि लोग केवल काम करने वालों को ही वोट देंगे। अंत में, उन्होंने इस जीत के लिए 'लाड़की बहिन' योजना की महिला लाभार्थियों और समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
अन्य वीडियो-