सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Zero tolerance towards corruption says Defence Ministry after Lt Col middleman arrested in bribery case

RMO: रक्षा सौदों में रिश्वतखोरी का खुलासा, सेना के अधिकारी समेत दो गिरफ्तार; करोड़ों की नकदी भी बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 21 Dec 2025 03:24 PM IST
सार

रक्षा सौदों से जुड़े भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में सीबीआई ने सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शर्मा निजी रक्षा कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें सरकारी मंजूरियां दिलाने में मदद कर रहे थे। जांच में करोड़ों रुपये नकद बरामद हुए हैं।

विज्ञापन
Zero tolerance towards corruption says Defence Ministry after Lt Col middleman arrested in bribery case
रक्षा मंत्रालय - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत में सेना के एक अधिकारी और एक निजी व्यक्ति की गिरफ्तारी किया गया है। इस कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर दिया। मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि सरकार की नीति भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। जांच में करोड़ों रुपये नकद बरामद हुए हैं और मामले में कई अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच चल रही है।

Trending Videos


शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ्तार किया। लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा उस समय रक्षा मंत्रालय के डिफेंस प्रोडक्शन विभाग में डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


समझिए क्या है पूरा मामला?
मामले में सीबीआई के अनुसार, यह मामला रिश्वत लेने और आपराधिक साजिश से जुड़ा है। आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा निजी रक्षा कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें सरकारी मंजूरियों और अन्य फायदे दिलाने में मदद कर रहे थे। सीबीआई ने बताया कि शर्मा का संपर्क एक दुबई की रक्षा कंपनी से था। इस कंपनी के भारतीय कामकाज को संभाल रहे राजीव यादव और रवजीत सिंह से उनकी लगातार बातचीत होती थी। ये दोनों बंगलूरू में रहते हैं।

ये भी पढ़ें:- MEA: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता; उच्चायोग के सामने प्रदर्शन पर कही ये बात

पत्नी का नाम भी एफआईआर में
इस मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है। वह इस समय राजस्थान के श्रीगंगानगर में 16 इन्फैंट्री डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट की कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा कुछ अन्य अज्ञात लोगों और एक दुबई की कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है।

रिश्वत की रकम और बरामदगी
सीबीआई के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को विनोद कुमार ने कंपनी की ओर से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा को दी। जांच के दौरान दिल्ली में शर्मा के घर से 2.23 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। उनकी पत्नी के श्रीगंगानगर स्थित घर से 10 लाख रुपये नकद मिले।

ये भी पढ़ें:- अरावली की पहाड़ियां क्यों चर्चा में: एक 'सुप्रीम' आदेश से मची हलचल, कैसे अभियान बना इसके संरक्षण का मुद्दा?

कई जगहों पर मारी थी छापेमारी

गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली, श्रीगंगानगर, बंगलूरू और जम्मू में कई जगहों पर छापे मारे। नई दिल्ली में शर्मा के दफ्तर की तलाशी अभी जारी है। दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सीबीआई ने कहा है कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed