सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi airport incident Air Inidia Express issues show cause notice to pilot set up external inquiry panel

यात्री से मारपीट का मामला: एअर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट तत्काल प्रभाव से निलंबित, कारण बताओ नोटिस भी जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 21 Dec 2025 05:07 PM IST
सार

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट द्वारा यात्री से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद एयरलाइन ने पायलट को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

विज्ञापन
Delhi airport incident Air Inidia Express issues show cause notice to pilot set up external inquiry panel
एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी। - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट द्वारा यात्री के साथ मारपीट किए जाने के मामले ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र को हिला दिया है। इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Trending Videos


यह घटना शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुई। आरोपी पायलट वीरेंद्र सेजवाल उस समय किसी दूसरी एयरलाइन से यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसका यात्री अंकित दीवान से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए चेहरे पर खून के निशान वाली तस्वीर भी पोस्ट की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- निवेशकों के भरोसे पर खरे उतरे भारतीय टेक स्टार्टअप, फंड जुटाने की होड़ में चीन-जर्मनी को भी पछाड़ा

एअर इंडिया एक्सप्रेस की कार्रवाई
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया। एयरलाइन ने साफ कहा कि इस तरह के व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है। श्रम कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है क्योंकि पायलट ‘वर्कमैन’ श्रेणी में आता है।

बाहरी जांच समिति बनेगी
मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस अगले सप्ताह एक बाहरी जांच समिति गठित करेगी। यह समिति घटना के हर पहलू की जांच करेगी और उसी के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जाएगी। एयरलाइन अधिकारियों ने पीड़ित यात्री से भी संपर्क किया है और सहयोग का आश्वासन दिया है।

सरकार ने भी लिया संज्ञान
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस घटना पर सख्त रुख अपनाया है। मंत्रालय ने पायलट को तत्काल ग्राउंड करने का निर्देश दिया और औपचारिक जांच के आदेश दिए हैं। बीसीएएस और सीआईएसएफ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article