सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Shiv Sena MNS alliance its final stages Sanjay Raut has indicated that an official announcement

Maharashtra: शिवसेना-मनसे गठबंधन अंतिम चरण में, संजय राउत ने दो-तीन दिन में आधिकारिक एलान के दिए संकेत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 21 Dec 2025 08:16 PM IST
सार

महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के गठबंधन की चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है। संजय राउत ने कहा कि दो-तीन दिन में इसका आधिकारिक एलान होगा। यह गठबंधन मुंबई समेत 29 नगर निगमों के चुनावों के लिए हो सकता है, जिनकी वोटिंग 15 जनवरी को है। 

विज्ञापन
Maharashtra Shiv Sena MNS alliance its final stages Sanjay Raut has indicated that an official announcement
संजय राउत, सांसद, शिवसेना यूबीटी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में पिछले कई महीनों से उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की गठबंधन को लेकर अटकलें तेज है। ऐस में अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने ठाकरे बंधुओं के साथ आने को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविवार को उन्होंने कहा कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन की बातचीत अंतिम चरण में है और दो-तीन दिन में इसका आधिकारिक एलान कर दिया जाएगा। यह बयान उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों की वोटिंग चल रही थी, उसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में दिया।

Trending Videos

संजय राउत ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि यह आखिरी बैठक थी। दो-तीन दिन में इसका आधिकारिक एलान होगा। बता दें कि यह गठबंधन मुंबई और अन्य 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए हो सकता है, जिनकी वोटिंग 15 जनवरी को होगी और वोटों की गिनती 16 जनवरी को।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- RSS: 'न तो मुसलमानों का भला होगा और न हिंदुओं का', बंगाल में ऐसा क्यों बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत?

कांग्रेस में मनसे को लेकर हिचकिचाहट- राउत
बैठक के बाद राउत ने कहा कि इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस कुछ हिचकिचाहट महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने राज ठाकरे की मनसे को लेकर कुछ शर्ते रखी हैं। हमने कांग्रेस को समझाने की कोशिश की कि भाजपा को हराने के लिए सभी को एक साथ आना जरूरी है। लेकिन कांग्रेस को मनाने के प्रयास अभी भी जारी हैं। हालंकि संजय राउत ने यह भी कहा कि मुंबई में कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने के बावजूद उनके बीच कोई झगड़ा नहीं है।

कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी- सचिन सावंत
वहीं दूसरी ओर मुंबई में कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा है कि पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह आने वाले चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है, बल्कि पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक राय से लिया गया है।

सचिन सावंत ने कहा कि कांग्रेस का यह फैसला विचारधारा पर आधारित है। पार्टी उन ताकतों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी जो धर्म, जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि चुनाव टकराव या नफरत के बजाय विकास के मुद्दों पर लड़ा जाए। पार्टी जनता के सामने विकास, रोजगार और बेहतर भविष्य से जुड़े सवाल रखेगी। सचिन सावंत ने साफ कहा कि कांग्रेस समाज में सौहार्द बनाए रखने और लोगों को जोड़ने की राजनीति में विश्वास रखती है, और इसी सोच के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।

ये भी पढ़ें:- Maharashtra Local Polls Result: नगर निकाय चुनावों में महायुति बंपर जीत की ओर, फडणवीस बोले- BJP टीम की जीत

मुंबई में एकला चलो की राह पर कांग्रेस
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शनिवार को कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मजबूत मांग है कि वे बीएमसी चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़े। उन्होंने कहा था कि हम मुंबईवासियों के मुद्दों जैसे प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवाएं और भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ेंगे। मुंबईवासियों को हमें सेवा करने का मौका देना चाहिए। पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अकेले लड़ेगी कि शहर की सेक्युलर पहचान बनी रहे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed