{"_id":"69760eaff8e8e8bb5108665c","slug":"republic-day-chief-guests-antonio-luis-and-ursula-leyen-arrive-india-welcomed-with-guard-of-honour-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Delhi: भारत पहुंचे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि लुइस और लेयेन, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
New Delhi: भारत पहुंचे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि लुइस और लेयेन, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
New Delhi: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष दोनों ही रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
भारत पहुंचे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
गणत्रंत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन रविवार शाम 5 बजे के करीब राजधानी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने पर दोनों मेहमानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि दोनों 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। यह पहली बार है जब यूरोपीय संघ के दो शीर्ष अधिकारी एक साथ भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
यूरोपीय संघ के दोनों शीर्ष अधिकारियों के दिल्ली पहुंचने पर वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दोनों का स्वागत किया। बता दें कि 1950 से भारत गणतंत्र दिवस समारोह में किसी विदेशी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करता आ रहा है। यह परंपरा भारत की विदेश नीति और उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दर्शाती है। शीत युद्ध के समय भारत ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन से जुड़े नेताओं को आमंत्रित किया, जबकि हाल के वर्षों में अपने करीबी और रणनीतिक साझेदार देशों के नेताओं को यह सम्मान दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
27 जनवरी को होगा भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के अगले दिन, 27 जनवरी को भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन होगा। इस बैठक में दोनों पक्ष व्यापार, निवेश, सुरक्षा और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत करेंगे। इस दौरे को भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
#WATCH | Delhi: European Council President Antonio Luis Santos da Costa and European Commission President Ursula von der Leyen accorded Guard of Honour and ceremonial welcome at the airport
विज्ञापनविज्ञापन
They are the chief guests for the 77th Republic Day celebrations. pic.twitter.com/OiwRE0D3fL — ANI (@ANI) January 25, 2026
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
यूरोपीय संघ के दोनों शीर्ष अधिकारियों के दिल्ली पहुंचने पर वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दोनों का स्वागत किया। बता दें कि 1950 से भारत गणतंत्र दिवस समारोह में किसी विदेशी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करता आ रहा है। यह परंपरा भारत की विदेश नीति और उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दर्शाती है। शीत युद्ध के समय भारत ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन से जुड़े नेताओं को आमंत्रित किया, जबकि हाल के वर्षों में अपने करीबी और रणनीतिक साझेदार देशों के नेताओं को यह सम्मान दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
27 जनवरी को होगा भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के अगले दिन, 27 जनवरी को भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन होगा। इस बैठक में दोनों पक्ष व्यापार, निवेश, सुरक्षा और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत करेंगे। इस दौरे को भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन