{"_id":"6932ddaa6c34b3da1706d627","slug":"russian-president-vladimir-putin-india-visit-summery-23rd-india-russia-summit-pm-modi-business-forum-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Putin India Visit Summary: राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा, पढ़ें कल से आज तक किन-किन कार्यक्रम में हुए शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Putin India Visit Summary: राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा, पढ़ें कल से आज तक किन-किन कार्यक्रम में हुए शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:57 PM IST
सार
Putin India Visit Summary: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वे 4 दिसबंर को चार साल भारत के दौरे पर पहुंचे थे, वे आज वापस मॉस्को रवाना होंगे। इससे पहले उन्होंने भारत में कई कार्यक्रमों में शिरकत की है। इस खबर में पढ़ें राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का पूरा अपडेट
विज्ञापन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर चार साल बाद भारत दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। इसमें प्रधानमंत्री आवास पर रात्रिभोज, राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता, भारत-रूस बिजनेस फोरम समेत कार्यक्रम शामिल है। यहां विस्तार से पढ़िए राष्ट्रपति पुतिन अपने भारत दौरे पर अब तक किन-किन कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं...
पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर की अगवानी
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पालम हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल से हटकर उनका स्वागत किया और उन्हें गले भी लगाया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुतिन के स्वागत में हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसका कुछ क्षण तक दोनों नेताओं ने आनंद लिया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एयरपोर्ट पर पुतिन का स्वागत करने की घटना पर क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के स्वागत के लिए पीएम मोदी का आना हमारे लिए अप्रत्याशित था। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें - Putin in India: पुतिन ही नहीं, इन खास नेताओं के लिए PM मोदी ने तोड़े प्रोटोकॉल; जानें कब-कब पहुंचे एयरपोर्ट
बख्तरबंद कार छोड़ फॉर्च्यूनर में बैठे पुतिन
पालम हवाई अड्डे पर उतरने इसके बाद दोनों नेता एक ही कार में बैठकर प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचे। बता दें कि, इस दौरान पीएम मोदी के साथ पुतिन ने रेंज रोवर जैसी आर्मर्ड एसयूवी के बजाय सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर में यात्रा की। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी और पुतिन की यात्रा के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर सिग्मा 4 MT (BS-VI Diesel) थी। यह फॉर्च्यून 24 अप्रैल 2024 को रजिस्टर्ड हुई थी और यह सिर्फ एक साल सात महीने पुरानी है। इस गाड़ी की फिटनेस वैधता अप्रैल 2039 तक और PUCC वैधता जून 2026 तक दर्ज है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH01EN5795 है, जिससे पता चलता है कि यह महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड वाहन है।
सेल्फी और पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती
तीन महीने में यह दूसरी बात है जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने कार साझा की है। रूसी राष्ट्रपति के दौरे के साथ पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन की ढाई दशक पुरानी दोस्ती भी देखने को मिली। पीएम मोदी पहली बार साल 2001 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर रूस गए थे। तब से दोनों नेताओं की दोस्ती बरकरार है और दोनों इसे समय-समय पर गर्मजोशी से मजबूत करते देखे जाते हैं।
पीएम आवास में रात्रिभोज, प्रधानमंत्री ने भेंट की गीता
पालम हवाई अड्डे से दोनों नेता सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने एक बार फिर उनका स्वागत किया, इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री आवास में आयोजित रात्रिभोज में पीएम मोदी के साथ शामिल हुए। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को श्रीमद्भगवद्गीता भी भेंट की। इस किताब की खास बात यह है कि ये रूसी भाषा में अनुवादित है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गीता का ज्ञान और संदेश दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है और इसकी शिक्षाएं हर युग में मानवता को सही दिशा दिखाती हैं।
राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट पर श्रद्धांजलि
भारत दौरे के दूसरे दिन (5 दिसंबर) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। ये कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में हुआ, इसमें पीएम मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत तमाम गणमान्य अतिथि शामिल रहे। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन राजघाट पहुंचे और वहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता में शामिल
अपने दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति पुतिन पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता में शामिल हुए हैं। इसके बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज भारत-रूस के 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उनकी यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब हमारे द्विपक्षीय संबंध कई अहम पड़ावों से गुजर रहे हैं। 25 वर्ष पहले राष्ट्रपति पुतिन ने हमारी सामरिक भागीदारी की नींव रखी थी। उन्होंने इन संबंधों से निरंतर सींचा है। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत निष्पक्ष नहीं है। भारत शांति की तरफ है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष अब खत्म होना चाहिए।
भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता में पुतिन का बयान
इस साझा प्रेस वार्ता में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी के साथ डिनर पर मेरी बातचीत हमारी रणनीतिक साझेदारी के लिए बहुत मददगार रही। पीएम मोदी और मैंने एक करीबी वर्किंग डायलॉग बनाया है। इस दौरान पुतिन ने कहा- मेरे और प्रधानमंत्री मोदी के बीच नियमित तौर पर फोन पर बातचीत होती रहती है। हम भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति के लिए सभी तरह के ईंधन की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें - India-Russia Talks: अमेरिकी सख्ती के बीच राष्ट्रपति पुतिन की दो टूक- भारत को ईंधन की सप्लाई निर्बाध जारी रहेगी
भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी और पुतिन
इसके बाद दोनों नेता भारत मंडपम में भारत-रूस बिजनेस फोरम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- रूस और भारत लंबे समय से सहयोगी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के दौरान फ्री ट्रेड पर चर्चा हुई है। पीएम मोदी ने आगे कहा पर्यटक वीजा पर हमने कई अहम फैसले लिए हैं। पीएम ने कहा- सिविल न्यूक्लियर क्षेत्र में द्वार खोलेंगे, हम मानवता की भलाई करना चाहते हैं।
बिजनेस फोरम में बोले पुतिन- भारत तकनीकी रूप से संप्रभु बन रहा है
वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगे कहा, 'मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु नीति का पालन कर रहा है और साथ ही बहुत अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर रहा है। आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत आर्थिक नीति और मेक इन इंडिया कार्यक्रम जैसी ऐतिहासिक पहल की बदौलत भारत तकनीकी रूप से संप्रभु बन रहा है।'
Trending Videos
पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर की अगवानी
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पालम हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल से हटकर उनका स्वागत किया और उन्हें गले भी लगाया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुतिन के स्वागत में हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसका कुछ क्षण तक दोनों नेताओं ने आनंद लिया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एयरपोर्ट पर पुतिन का स्वागत करने की घटना पर क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के स्वागत के लिए पीएम मोदी का आना हमारे लिए अप्रत्याशित था। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Putin in India: पुतिन ही नहीं, इन खास नेताओं के लिए PM मोदी ने तोड़े प्रोटोकॉल; जानें कब-कब पहुंचे एयरपोर्ट
बख्तरबंद कार छोड़ फॉर्च्यूनर में बैठे पुतिन
पालम हवाई अड्डे पर उतरने इसके बाद दोनों नेता एक ही कार में बैठकर प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचे। बता दें कि, इस दौरान पीएम मोदी के साथ पुतिन ने रेंज रोवर जैसी आर्मर्ड एसयूवी के बजाय सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर में यात्रा की। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी और पुतिन की यात्रा के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर सिग्मा 4 MT (BS-VI Diesel) थी। यह फॉर्च्यून 24 अप्रैल 2024 को रजिस्टर्ड हुई थी और यह सिर्फ एक साल सात महीने पुरानी है। इस गाड़ी की फिटनेस वैधता अप्रैल 2039 तक और PUCC वैधता जून 2026 तक दर्ज है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH01EN5795 है, जिससे पता चलता है कि यह महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड वाहन है।
सेल्फी और पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती
तीन महीने में यह दूसरी बात है जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने कार साझा की है। रूसी राष्ट्रपति के दौरे के साथ पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन की ढाई दशक पुरानी दोस्ती भी देखने को मिली। पीएम मोदी पहली बार साल 2001 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर रूस गए थे। तब से दोनों नेताओं की दोस्ती बरकरार है और दोनों इसे समय-समय पर गर्मजोशी से मजबूत करते देखे जाते हैं।
पीएम आवास में रात्रिभोज, प्रधानमंत्री ने भेंट की गीता
पालम हवाई अड्डे से दोनों नेता सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने एक बार फिर उनका स्वागत किया, इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री आवास में आयोजित रात्रिभोज में पीएम मोदी के साथ शामिल हुए। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को श्रीमद्भगवद्गीता भी भेंट की। इस किताब की खास बात यह है कि ये रूसी भाषा में अनुवादित है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गीता का ज्ञान और संदेश दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है और इसकी शिक्षाएं हर युग में मानवता को सही दिशा दिखाती हैं।
राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट पर श्रद्धांजलि
भारत दौरे के दूसरे दिन (5 दिसंबर) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। ये कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में हुआ, इसमें पीएम मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत तमाम गणमान्य अतिथि शामिल रहे। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन राजघाट पहुंचे और वहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता में शामिल
अपने दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति पुतिन पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता में शामिल हुए हैं। इसके बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज भारत-रूस के 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उनकी यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब हमारे द्विपक्षीय संबंध कई अहम पड़ावों से गुजर रहे हैं। 25 वर्ष पहले राष्ट्रपति पुतिन ने हमारी सामरिक भागीदारी की नींव रखी थी। उन्होंने इन संबंधों से निरंतर सींचा है। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत निष्पक्ष नहीं है। भारत शांति की तरफ है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष अब खत्म होना चाहिए।
भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता में पुतिन का बयान
इस साझा प्रेस वार्ता में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी के साथ डिनर पर मेरी बातचीत हमारी रणनीतिक साझेदारी के लिए बहुत मददगार रही। पीएम मोदी और मैंने एक करीबी वर्किंग डायलॉग बनाया है। इस दौरान पुतिन ने कहा- मेरे और प्रधानमंत्री मोदी के बीच नियमित तौर पर फोन पर बातचीत होती रहती है। हम भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति के लिए सभी तरह के ईंधन की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें - India-Russia Talks: अमेरिकी सख्ती के बीच राष्ट्रपति पुतिन की दो टूक- भारत को ईंधन की सप्लाई निर्बाध जारी रहेगी
भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी और पुतिन
इसके बाद दोनों नेता भारत मंडपम में भारत-रूस बिजनेस फोरम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- रूस और भारत लंबे समय से सहयोगी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के दौरान फ्री ट्रेड पर चर्चा हुई है। पीएम मोदी ने आगे कहा पर्यटक वीजा पर हमने कई अहम फैसले लिए हैं। पीएम ने कहा- सिविल न्यूक्लियर क्षेत्र में द्वार खोलेंगे, हम मानवता की भलाई करना चाहते हैं।
बिजनेस फोरम में बोले पुतिन- भारत तकनीकी रूप से संप्रभु बन रहा है
वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगे कहा, 'मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु नीति का पालन कर रहा है और साथ ही बहुत अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर रहा है। आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत आर्थिक नीति और मेक इन इंडिया कार्यक्रम जैसी ऐतिहासिक पहल की बदौलत भारत तकनीकी रूप से संप्रभु बन रहा है।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन