सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   s jaishankar said international khan market gang trying to disdaining india election influencing

Jaishankar: भारत को बदनाम करना चाहता है 'अंतरराष्ट्रीय खान मार्केट गैंग', विदेश मंत्री ने चुनाव को लेकर चेताया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 24 May 2024 07:02 PM IST
सार

विदेश मंत्री ने कहा कि 'ये कथित उदारवादी, पश्चिमी सोच वाले लोगों का समूह है, जो चुनाव के दौरान भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।'

विज्ञापन
s jaishankar said international khan market gang trying to disdaining india election influencing
एस जयशंकर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में एक देश-विरोधी पारिस्थितिकी तंत्र काम कर रहा है, जिसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खान मार्केट गैंग करार दिया। उन्होंने कहा कि 'ये कथित उदारवादी, पश्चिमी सोच वाले लोगों का समूह है, जो चुनाव के दौरान भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।' विदेश मंत्री ने कहा कि 'ये लोग अपने फायदे के लिए भारत की राजनीति की दिशा को प्रभावित करना चाहते हैं।' 
Trending Videos


'खान मार्केट गैंग और इंटरनेशनल खान मार्केट गैंग के बीच संबंध'
विदेश मंत्री ने कहा 'पश्चिमी मीडिया और इस इंटरनेशनल खान मार्केट गैंग के बीच संबंध हैं। यह एक तरह की अभिजात्य वामपंथी सोच वाले लोग हैं, जो भारतीय मीडिया से खबरों को लेकर भारत को ही बदनाम करने की कोशिश करते हैं। देश में एक खास विचारधारा के लोग हैं, जिन्हें अक्सर खान मार्केट गैंग कहा जाता है। उसी तरह से इंटरनेशनल खान मार्केट गैंग भी है। ये लोग आपस में जुड़े हुए हैं।' जयशंकर ने कहा कि 'ये भारत विरोधी पारिस्थितिकी तंत्र भारत की नकारात्मक छवि दुनिया के सामने पेश करता है और इस तंत्र के लोग राजनीतिक पार्टियों में भी हैं। उन्होंने कहा जब घरेलू खान मार्केट में मुद्दे नहीं होते हैं तो अंतरराष्ट्रीय खान मार्केट गैंग इन्हें मदद देता है। चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत विरोधी पारिस्थितिकी तंत्र में मीडिया, विश्वविद्यालय और थिंक टैंक भी शामिल
एस जयशंकर ने कहा कि 'इस भारत विरोधी पारिस्थितिकी तंत्र में मीडिया, विश्वविद्यालय, थिंक टैंक भी शामिल हैं और लगातार कोशिश के जरिए भारत के मतदाताओं और यहां के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है। चुनाव के दौरान ये कोशिश तेज हो जाती है, लेकिन यह लगातार चलती रहती है। इसकी भी एक पूरी व्यवस्था है, जिसके तहत पहले विदेशी मीडिया कोई मुद्दा उठाता है, जिसके बाद घरेलू मीडिया और फिर थिंक टैंक, फिर विश्वविद्यालय स्तर पर चर्चा होती है।'

मुंबई हमले का दिया उदाहरण
अपने दावे के पक्ष में एक उदाहरण देते हुए विदेश मंत्री ने बताया '26/11 के मुंबई हमले के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई और इसे अच्छा माना गया। न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट आदि ने इसे एक अच्छा फैसला बताकर इसकी तारीफ की गई और इसे समझदारी वाला फैसला बताया गया। जब ये लोग आपकी तारीफ करें तो आपको चिंतित होना चाहिए।'  'भारत में लोकतंत्र खतरे में है और यहां मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है' अमेरिकी विदेश विभाग के इस बयान पर एस जयशंकर ने कहा 'कानून अपना काम कर रहा है। दूसरे देशों में जब राजनेताओं के खिलाफ आरोप लगते हैं तो क्या उन्हें कानूनी प्रक्रिया से छूट मिल जाती है?'
 

'इस देश में सबसे ज्यादा संविधान संशोधन कांग्रेस ने किए'
लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 पार के नारे पर विदेश मंत्री ने कहा 'हमारी दक्षिण में सीटें दोगुनी होंगी और उत्तर में भी बढ़ेंगी। हम दक्षिणी राज्यों, ओडिशा और बंगाल में अपने आंकड़ों में सुधार करेंगे।' कांग्रेस के आरोप 'भाजपा आरक्षण और संविधान खत्म कर देगी' पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, 'इस देश में आरक्षण पर हमला किसने किया है? ये कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन के कुछ अन्य दलों ने किया है। व्यवस्थित रूप से आस्था के तर्क का इस्तेमाल किया गया और अल्पसंख्यक संस्थान बनाए गए और जिनके पास आरक्षण था, उनसे आरक्षण छीन लिया गया। संविधान में 80 संशोधन किसके द्वारा किए गए थे? यह कांग्रेस पार्टी है जिसका संविधान बदलने का सर्वोच्च रिकॉर्ड है। इसके बावजूद अब ये (कांग्रेस) कहने का साहस कर रहे हैं कि अन्य लोगों की मंशा संविधान बदलने की है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed