{"_id":"5d1324878ebc3e3cf543a4ca","slug":"samant-goel-is-raw-chief-and-arvind-kumar-is-ib-director-now-in-modi-government","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना बनाने वाले सामंत बने रॉ चीफ, अरविंद आईबी के निदेशक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना बनाने वाले सामंत बने रॉ चीफ, अरविंद आईबी के निदेशक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Nilesh Kumar
Updated Wed, 26 Jun 2019 01:23 PM IST
विज्ञापन
Samant Goyal, New RAW Chief
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना में अहम भूमिका निभाने वाले आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ का प्रमुख बनाया गया है। वहीं, आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी का निदेशक बनाया गया है।
Trending Videos
दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। केंद्र सरकार ने दोनों अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सामंत गोयल मौजूदा रॉ चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो ढाई साल तक रॉ का शानदार नेतृत्व करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामंत गोयल: पुलवामा का बदला लेने में अहम भूमिका
पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल के बारे में बताया जाता है कि 1990 के दशक में पंजाब में उग्रवाद चरम पर था। उस वक्त सामंत गोयल ने उग्रवाद के खिलाफ कई अभियान चलाए थे और इस पर लगाम लगाया था।
वहीं पुलवामा आतंकी हमले के बाद सामंत गोयल ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की प्लानिंग की थी। पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी और आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत किया था।
कश्मीर मामलों के विशेषज्ञ हैं अरविंद
इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए निदेशक बनाए गए अरविंद कुमार असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। फिलहाल अरविंद कुमार, आईबी में ही विशेष सचिव हैं। उन्हें कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। मालूम हो कि अपने दूसरे कार्यकाल में केंद्र की मोदी सरकार कश्मीर को लेकर और अधिक गंभीर हुई है। गृह मंत्री अमित शाह भी कई बैठकों में कश्मीर मुद्दा सुलझाने को लेकर चर्चा कर चुके हैं।