सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sanjeev Kapoor raised questions on AAIB report Said Failure of both engines is a serious matter

AAIB Report: 'दोनों इंजनों का फेल होना गंभीर बात', एएआईबी जांच रिपोर्ट पर बोले पूर्व एयर मार्शल संजीव कपूर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 12 Jul 2025 02:34 PM IST
सार

एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर एएआईबी की जांच रिपोर्ट पर पूर्व एयर मार्शल संजीव कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट स्पष्ट नहीं है और दोनों इंजन एकसाथ फेल होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 'मेडे कॉल' और आरएटी एक्टिवेशन से जाहिर है कि पायलट्स ने आखिरी वक्त तक इंजन रीस्टार्ट की कोशिश की।

विज्ञापन
Sanjeev Kapoor raised questions on AAIB report Said Failure of both engines is a serious matter
पूर्व एयर मार्शल संजीव कपूर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दर्दनाक हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आने के बाद अब सेवानिवृत्त एयर मार्शल संजीव कपूर ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में अभी भी कई संदेह और सवाल बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है, वह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। मेरे मन में कई संदेह हैं।

Trending Videos


सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों इंजन कैसे फेल हो गए?उन्होंने कहा कि हादसे से पहले विमान से 'मेडे कॉल' दी गई थी, जो पायलट तभी देता है जब स्थिति बहुत गंभीर और जानलेवा हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रिपोर्ट में राम एयर टर्बाइन (आरएटी) के एक्टिवेट होने का जिक्र है, जो संकेत देता है कि दोनों इंजन और इलेक्ट्रिक सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Ram Mohan Naidu: 'अभी निष्कर्ष पर न पहुंचें...', AAIB की रिपोर्ट पर नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू का बड़ा बयान

पायलट्स ने इंजन दोबारा चालू करने की कोशिश की
संजीव कपूर ने बताया कि बोइंग 787 विमान के मैनुअल के अनुसार, अगर दोनों इंजन बंद हो जाएं तो उन्हें दोबारा चालू करने के लिए लीवर को हाथ से दोबारा चालू (मूव) करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेरी समझ के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद ही दोनों इंजन फेल हो गए। पायलट्स ने ‘मेडे’ कॉल दी और इस थोड़े से समय में उन्होंने इंजन को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश भी की।

हादसे पर संदेह बरकरार
इसके साथ ही एयर मार्शल ने साफ किया कि जब तक पूरी जांच और अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक यह कहना मुश्किल है कि वास्तव में क्या हुआ। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि एक ही समय पर दोनों इंजन फेल होना बेहद असामान्य है और इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Air India Plane Crash: AAIB की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे; जानें भीषण हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ?

गौरतलब है कि यह हादसा 12 जून को हुआ था, जब अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयावह हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के एक महीने के बाद शनिवार को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने इस पर एक 15 पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, जिसकी अंतिम रिपोर्ट अगले कुछ महीनों में आने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed