सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Section 144 imposed in Bodhan area after dispute between two groups over installation of Shivaji Maharaj statue in Telangana

तेलंगाना: शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने पर दो गुटों में हुआ बवाल, धारा 144 लागू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 20 Mar 2022 07:41 PM IST
सार

शिवाजी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर तेलंगाना के निजामाबाद जिले में विवाद का मामला सामने आया है। प्रतिमा लगाने को लेकर यहां दो गुटों में पथराव हो गया। जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। फिलहाल इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। 
 

विज्ञापन
Section 144 imposed in Bodhan area after dispute between two groups over installation of Shivaji Maharaj statue in Telangana
शिवाजी महाराज - फोटो : Facebook/Rao Inderjit Singh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन कस्बे में रविवार को दो समूहों के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। निजामाबाद के पुलिस आयुक्त केआर नागराजू ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में तनाव को देखते हुए कि धारा 144 (सीआरपीसी) के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

Trending Videos


पुलिस के मुताबिक, एक गुट ने  छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाई थी, जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया था।  इसके चलते दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ और फिर दोनों तरफ से पथराव हुआ। पुलिस ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया। इस दौरान एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कानून व्यवस्था के प्रभारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मौके पर शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं। 

इस बीच, भाजपा नेता और निजामाबाद से पार्टी के सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ट्वीट कर टीआरएस-एमआईएम पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि बोधन नगर परिषद ने प्रस्तावित शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और प्रस्ताव पारित भी किया था। फिर भी, टीआरएस-एमआईएम के गुंडे शहर में हंगामा और तनाव पैदा कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अब अगर शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की जाती है तो सत्तारूढ़ टीआरएस पार्षद ने खुले तौर पर बोधन शहर की कानून-व्यवस्था को बाधित करने की धमकी दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed