{"_id":"6957af9ae4b9d0ea5401d53b","slug":"shubhendu-adhikari-claim-tmc-will-sit-in-the-opposition-after-the-bengal-assembly-elections-bjp-vs-tmc-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP vs TMC: शुभेंदु अधिकारी का दावा- बंगाल चुनाव के बाद विपक्ष में बैठेगी टीएमसी, एसआईआर पर भी दिया ये बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP vs TMC: शुभेंदु अधिकारी का दावा- बंगाल चुनाव के बाद विपक्ष में बैठेगी टीएमसी, एसआईआर पर भी दिया ये बयान
अमर उजाला नेटवर्क, चंचल
Published by: अमन तिवारी
Updated Fri, 02 Jan 2026 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस विपक्ष में होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से 58 लाख नामों का हटना बदलाव का संकेत है।
शुभेंदु अधिकारी, भाजपा नेता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मालदा में एक जनसभा में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को विपक्ष में बैठना होगा। अधिकारी ने चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को इसका बड़ा संकेत बताया।
क्या बोले भाजपा नेता?
शुभेंदु अधिकारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में टीएमसी और भाजपा के बीच वोटों का अंतर केवल 40 लाख था। वहीं, मतदाता सूची के प्रकाशित मसौदे में पहले ही 58 लाख नाम हटा दिए गए हैं। उनके अनुसार, यह बदलाव बताता है कि चुनाव के परिणाम क्या होने वाले हैं। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल में होने हैं।
ये भी पढ़ें: West Bengal: ममता बनर्जी के अमित शाह को धमकी देने का मामला गरमाया, मिथुन चक्रवर्ती ने सीएम पर बोला तीखा हमला
लाई जाएंगी कल्याणकारी योजनाएं
विपक्ष के नेता ने टीएमसी के उस प्रचार को झूठ बताया जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार आने पर महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता (लक्खी भंडार) बंद कर दी जाएगी। अधिकारी ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो लोगों के लिए और भी बेहतर कल्याणकारी योजनाएं लाई जाएंगी।
आवास योजना और मनरेगा (रोजगार गारंटी) के लिए केंद्र से धन न मिलने के टीएमसी के आरोपों को खारिज करते हुए अधिकारी ने कहा कि इन योजनाओं का पैसा अपात्र लोगों ने हड़प लिया था। उन्होंने घोषणा की कि भाजपा सरकार बनने पर हर लाभार्थी को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा ममता सरकार के 1.20 लाख रुपये घर बनाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
कानून व्यवस्था पर क्या बोले नेता?
अधिकारी ने कहा कि भाजपा बंगाल में गुजरात जैसे उद्योग और उत्तर प्रदेश व बिहार जैसा सुशासन लाना चाहती है। उन्होंने टीएमसी पर तुष्टिकरण और बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने बताया कि टीएमसी के विरोध के बावजूद वक्फ संशोधन कानून लागू हो चुका है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मकर संक्रांति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदा आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-
Trending Videos
क्या बोले भाजपा नेता?
शुभेंदु अधिकारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में टीएमसी और भाजपा के बीच वोटों का अंतर केवल 40 लाख था। वहीं, मतदाता सूची के प्रकाशित मसौदे में पहले ही 58 लाख नाम हटा दिए गए हैं। उनके अनुसार, यह बदलाव बताता है कि चुनाव के परिणाम क्या होने वाले हैं। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल में होने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: West Bengal: ममता बनर्जी के अमित शाह को धमकी देने का मामला गरमाया, मिथुन चक्रवर्ती ने सीएम पर बोला तीखा हमला
लाई जाएंगी कल्याणकारी योजनाएं
विपक्ष के नेता ने टीएमसी के उस प्रचार को झूठ बताया जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार आने पर महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता (लक्खी भंडार) बंद कर दी जाएगी। अधिकारी ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो लोगों के लिए और भी बेहतर कल्याणकारी योजनाएं लाई जाएंगी।
आवास योजना और मनरेगा (रोजगार गारंटी) के लिए केंद्र से धन न मिलने के टीएमसी के आरोपों को खारिज करते हुए अधिकारी ने कहा कि इन योजनाओं का पैसा अपात्र लोगों ने हड़प लिया था। उन्होंने घोषणा की कि भाजपा सरकार बनने पर हर लाभार्थी को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा ममता सरकार के 1.20 लाख रुपये घर बनाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
कानून व्यवस्था पर क्या बोले नेता?
अधिकारी ने कहा कि भाजपा बंगाल में गुजरात जैसे उद्योग और उत्तर प्रदेश व बिहार जैसा सुशासन लाना चाहती है। उन्होंने टीएमसी पर तुष्टिकरण और बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने बताया कि टीएमसी के विरोध के बावजूद वक्फ संशोधन कानून लागू हो चुका है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मकर संक्रांति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदा आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन