{"_id":"68edf240177474da520bb6b2","slug":"sikkim-government-is-strict-on-religious-symbols-in-tattoos-why-did-it-issue-advisory-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sikkim: टैटू में धार्मिक प्रतीकों पर सिक्किम सरकार सख्त! आखिर किस वजह से जारी की एडवाइजरी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sikkim: टैटू में धार्मिक प्रतीकों पर सिक्किम सरकार सख्त! आखिर किस वजह से जारी की एडवाइजरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गंगटोक
Published by: लव गौर
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Sikkim Government: सिक्किम सरकार ने टैटू में धार्मिक देवताओं के चित्रण पर एडवाइजरी जारी की है। हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में टैटू पर धार्मिक प्रतीकों को लेकर मचे हंगामे के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

प्रेम सिंह तमांग, सीएम, सिक्किम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में सरकार ने टैटू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सिक्किम में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभागियों के टैटू पर धार्मिक प्रतीकों के 'आपत्तिजनक' चित्रण को गंभीरता से लेते हुए राज्य के चर्च विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर आगाह किया है।
अपमानजनक चित्रण पर सरकार सख्त!
सोमवार (13 अक्तूबर) को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ टैटू ऐसे दिखाए गए थे, जिनमें देवताओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया था, खासकर जब उन्हें कमर के नीचे रखा गया हो।
लोगों से सरकार की अपील
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि धार्मिक चित्रों का चित्रण देश की आस्था, विश्वास और रीति-रिवाजों के लिए अपमानजनक है, और लोगों से सांस्कृतिक संवेदनशीलता का ध्यान रखने का आग्रह किया गया है। एडवाइजरी में सभी व्यक्तियों और कलाकारों से धार्मिक परंपराओं से संबंधित चित्रों का चित्रण करते समय उचित सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय टैटू सम्मेलन से हुआ विवाद
इसमें आगे कहा गया है कि कोई भी कलात्मक कृति इस तरह से नहीं बनाई या प्रदर्शित की जानी चाहिए, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे या किसी समुदाय के प्रति अनादर प्रदर्शित हो। बता दें कि 9-12 अक्टूबर के बीच सरमसा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टैटू सम्मेलन के दौरान धार्मिक देवताओं का कथित रूप से अनुचित चित्रण किया गया था। टैटू पर धार्मिक प्रतीकों के चित्रण को लेकर हुए हंगामे के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों और चर्च विभाग से औपचारिक रूप से माफी मांगी।

अपमानजनक चित्रण पर सरकार सख्त!
सोमवार (13 अक्तूबर) को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ टैटू ऐसे दिखाए गए थे, जिनमें देवताओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया था, खासकर जब उन्हें कमर के नीचे रखा गया हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों से सरकार की अपील
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि धार्मिक चित्रों का चित्रण देश की आस्था, विश्वास और रीति-रिवाजों के लिए अपमानजनक है, और लोगों से सांस्कृतिक संवेदनशीलता का ध्यान रखने का आग्रह किया गया है। एडवाइजरी में सभी व्यक्तियों और कलाकारों से धार्मिक परंपराओं से संबंधित चित्रों का चित्रण करते समय उचित सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय टैटू सम्मेलन से हुआ विवाद
इसमें आगे कहा गया है कि कोई भी कलात्मक कृति इस तरह से नहीं बनाई या प्रदर्शित की जानी चाहिए, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे या किसी समुदाय के प्रति अनादर प्रदर्शित हो। बता दें कि 9-12 अक्टूबर के बीच सरमसा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टैटू सम्मेलन के दौरान धार्मिक देवताओं का कथित रूप से अनुचित चित्रण किया गया था। टैटू पर धार्मिक प्रतीकों के चित्रण को लेकर हुए हंगामे के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों और चर्च विभाग से औपचारिक रूप से माफी मांगी।