सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sikkim six most endangered glacial lakes to be monitored for 15 days

NDMA: सिक्किम की छह सबसे अधिक खतरे वाली ग्लेशियल झीलों की होगी निगरानी, 15 दिनों तक चलेगा अध्ययन

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 01 Sep 2024 04:16 AM IST
विज्ञापन
सार

सिक्किम के मंगन जिले में शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य तफसीली से उच्च जोखिम वाली तेनचुंगखा, खांगचुंग छो, लाचेन खांगत्से, लाचुंग खांगत्से, ला त्सो और शाको छो ग्लेशियल झीलों की संवेदनशीलता का आकलन करना है।

Sikkim six most endangered glacial lakes to be monitored for 15 days
झील (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के कहने पर सिक्किम की छह सबसे अधिक खतरे वाली ग्लेशियल झीलों का 15 दिनों तक अध्ययन किया जाएगा। पखवाड़े तक चलने वाला यह अध्ययन शनिवार से शुरू हुआ। इसके तहत इन झीलों के विस्तार क्षेत्र, गहराई और देशांतरीय रूपरेखा का मूल्यांकन होगा। एनडीएमए के मुताबिक, भारत में 189 उच्च जोखिम वाली ग्लेशियल झीलें हैं। इनमें से 40 अकेले सिक्किम में हैं।

loader
Trending Videos


सिक्किम के मंगन जिले में शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य तफसीली से उच्च जोखिम वाली तेनचुंगखा, खांगचुंग छो, लाचेन खांगत्से, लाचुंग खांगत्से, ला त्सो और शाको छो ग्लेशियल झीलों की संवेदनशीलता का आकलन करना है। यह ग्लेशियल झील संवेदनशीलता आकलन अध्ययन (जीएलएसएएस) महासागरों, सागरों और झीलों में पानी की गहराई नापने वाले बाथिमेट्री सर्वेक्षण से किया जाएगा। इससे झीलों के भौतिक आकार को नापने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि अगर वक्त मिला तो कुछ अन्य झीलों का भी तेजी से आकलन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




बीते साल दक्षिण ल्होनक ग्लेशियल झील की बाढ़ का असर आज भी
बदलती जलवायु के लिए ग्लेशियरों की उच्च संवेदनशीलता दुनिया भर में बड़े पैमाने पर ग्लेशियर के बर्फ के पिघलने की वजह बन रही है। इस वजह से हिमनद झीलों की संख्या और क्षेत्र में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हिमनद झील के फटने से बाढ़ का बड़ा खतरा पैदा होता है। सिक्किम में 4 अक्टूबर, 2023 को दक्षिण ल्होनक ग्लेशियल झील में आई बाढ़ से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था और अभी तक इससे उबरा नहीं जा सका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed