सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sirpurkar commission submits report to Supreme Court on 2019 alleged Police Encounter of 4 accused in a rape and murder case of a woman veterinarian in Hyderabad

Hyderabad Encounter: सिरपुरकर आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, सामने आएगा पुलिस मुठभेड़ का सच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: गौरव पाण्डेय Updated Mon, 31 Jan 2022 06:01 PM IST
सार

पिछले साल नवंबर में हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म किया गया था और बाद में उसे निर्ममता से मार दिया गया था। मामले में आरोपी चार लोगों को पुलिस ने उसी हाइवे पर एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। साइबराबाद पुलिस ने कहा था कि घटनाक्रम दोहराने के दौरान चारों ने भागने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में की गई गोलीबारी में चारों मारे गए थे। यह एनकाउंटर अपनी असलियत के लिए विवादों के घेरे में रहा था।

विज्ञापन
Sirpurkar commission submits report to Supreme Court on 2019 alleged Police Encounter of 4 accused in a rape and murder case of a woman veterinarian in Hyderabad
सर्वोच्च न्यायालय - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2019 में हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चार आरोपियों की कथित मुठभेड़ में हत्या की जांच के लिए गठित किए गए सिरपुरकर आयोग ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित किए गए इस तीन सदस्यीय आयोग ने 28 जनवरी को अपनी रिपोर्ट जमा कर दी थी।

Trending Videos

इस आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर को दी गई थी। सिरपुरकर के अलावा इस आयोग में बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरपी सोंदुर बलदोटा और पूर्व सीबीआई निदेशक डीआर कार्तिकेयन भी शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट ने छह दिसंबर 2019 को पुलिस हिरासत में मौजूद चार आरोपियों की मौत की स्थितियों की जांच के लिए 12 दिसंबर 2019 को इस आयोग का गठन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने अपनी जांच के दौरान विभिन्न रिकॉर्ज जमा किए। इनमें जांच रिकॉर्ड, फॉरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तस्वीरें औपर वीडियो आदि शामिल रहे। आयोग ने 21 अगस्त 2021 से 15 नवंबर 2021 के बीच 47 दिन तक सुनवाइयां कीं। इस दौरान 57 गवाहों का परीक्षण किया गया और उनके बयान दर्ज किए गए। आयोग ने पांच दिसंबर की घटना से जुड़े विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया था।

पुलिस के अनुसार भागने की कोशिश के दौरान मारे गए थे आरोपी
नवंबर 2019 में एक महिला पशु चिकित्सक का अपहरण किया गया था और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। बाद में वह मृत पाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और सभी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। साइबराबाद पुलिस ने कहा था कि घटनाक्रम दोहराने के दौरान चारों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में हुई गोलीबारी में चारों मारे गए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed