Hyderabad Encounter: सिरपुरकर आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, सामने आएगा पुलिस मुठभेड़ का सच
पिछले साल नवंबर में हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म किया गया था और बाद में उसे निर्ममता से मार दिया गया था। मामले में आरोपी चार लोगों को पुलिस ने उसी हाइवे पर एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। साइबराबाद पुलिस ने कहा था कि घटनाक्रम दोहराने के दौरान चारों ने भागने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में की गई गोलीबारी में चारों मारे गए थे। यह एनकाउंटर अपनी असलियत के लिए विवादों के घेरे में रहा था।
विस्तार
साल 2019 में हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चार आरोपियों की कथित मुठभेड़ में हत्या की जांच के लिए गठित किए गए सिरपुरकर आयोग ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित किए गए इस तीन सदस्यीय आयोग ने 28 जनवरी को अपनी रिपोर्ट जमा कर दी थी।
इस आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर को दी गई थी। सिरपुरकर के अलावा इस आयोग में बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरपी सोंदुर बलदोटा और पूर्व सीबीआई निदेशक डीआर कार्तिकेयन भी शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट ने छह दिसंबर 2019 को पुलिस हिरासत में मौजूद चार आरोपियों की मौत की स्थितियों की जांच के लिए 12 दिसंबर 2019 को इस आयोग का गठन किया था।
विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने अपनी जांच के दौरान विभिन्न रिकॉर्ज जमा किए। इनमें जांच रिकॉर्ड, फॉरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तस्वीरें औपर वीडियो आदि शामिल रहे। आयोग ने 21 अगस्त 2021 से 15 नवंबर 2021 के बीच 47 दिन तक सुनवाइयां कीं। इस दौरान 57 गवाहों का परीक्षण किया गया और उनके बयान दर्ज किए गए। आयोग ने पांच दिसंबर की घटना से जुड़े विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया था।
पुलिस के अनुसार भागने की कोशिश के दौरान मारे गए थे आरोपी
नवंबर 2019 में एक महिला पशु चिकित्सक का अपहरण किया गया था और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। बाद में वह मृत पाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और सभी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। साइबराबाद पुलिस ने कहा था कि घटनाक्रम दोहराने के दौरान चारों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में हुई गोलीबारी में चारों मारे गए थे।