{"_id":"67f27c355cdabc798e0180aa","slug":"six-militants-arrested-in-manipur-huge-cache-of-weapons-recovered-2025-04-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur: मणिपुर में 6 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur: मणिपुर में 6 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
पीटीआई, इंफाल
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 06 Apr 2025 06:36 PM IST
विज्ञापन
सार
मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के संयुक्त अभियानों के दौरान छह उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। यही नहीं ने 4 अप्रैल को एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक कार्बाइन, एक .303 राइफल, एक डबल बैरल राइफल, गोला-बारूद और युद्ध जैसी सामग्री बरामद की।

मणिपुर हिंसा
- फोटो : पीटीआई

Trending Videos
विस्तार
मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के संयुक्त अभियानों के दौरान छह उग्रवादी पकड़े गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। सेना ने कहा कि ये अभियान मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के समन्वय से 4 से 5 अप्रैल, 2025 के बीच इंफाल पश्चिम, काकचिंग, इंफाल पूर्व, चुराचांदपुर और बिष्णुपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में चलाए गए। इस दौरान इंफाल पूर्वी जिले के कर्पूर संघा से दो उग्रवादियों को पकड़ा गया और एक पिस्तौल बरामद की।
बिष्णुपुर जिले के चांदपुर में सेना और मणिपुर पुलिस ने 4 अप्रैल को एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक कार्बाइन, एक .303 राइफल, एक डबल बैरल राइफल, गोला-बारूद और युद्ध जैसी सामग्री बरामद की। साथ ही इंफाल पश्चिम के खोंगम पाट से एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक दूरबीन वाली बंदूक, एक 0.177 बंदूक, दो पिस्तौल, गोला-बारूद बरामद किया।
इसके अलावा काकचिंग जिले में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने दो उग्रवादियों को पकड़ा और चुराचांदपुर जिले के खोंगजोम खेबाचिंग से दो पिस्तौल, गोला-बारूद बरामद किया। इसी जिले के डी वैसन से दो उग्रवादी पकड़े गए। इंफाल पूर्वी जिले में नगारियान पहाड़ी से एक कार्बाइन, चार पिस्तौल, एक .22 राइफल, एक 12 बोर सिंगल बैरल राइफल, दो सिंगल बोर बैरल राइफल, ग्रेनेड, गोला-बारूद बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों और बरामद सामान को आगे की जांच और निपटान के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
अपहरण में आरोप में दो गिरफ्तार
एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने दो यूएनएलएफ (पी) कार्यकर्ताओं, खुंद्रकपम राकेश सिंह उर्फ थोम्बा और खुंद्रकपम चार्ल्स को गिरफ्तार किया, जो इंफालन पश्चिम जिले में लैटोनजम दिलीप सिंह के अपहरण में शामिल थे। अपहृत को बचा लिया गया और संदिग्धों को बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल फोइजिंग क्षेत्र के एक घर से गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
बिष्णुपुर जिले के चांदपुर में सेना और मणिपुर पुलिस ने 4 अप्रैल को एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक कार्बाइन, एक .303 राइफल, एक डबल बैरल राइफल, गोला-बारूद और युद्ध जैसी सामग्री बरामद की। साथ ही इंफाल पश्चिम के खोंगम पाट से एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक दूरबीन वाली बंदूक, एक 0.177 बंदूक, दो पिस्तौल, गोला-बारूद बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा काकचिंग जिले में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने दो उग्रवादियों को पकड़ा और चुराचांदपुर जिले के खोंगजोम खेबाचिंग से दो पिस्तौल, गोला-बारूद बरामद किया। इसी जिले के डी वैसन से दो उग्रवादी पकड़े गए। इंफाल पूर्वी जिले में नगारियान पहाड़ी से एक कार्बाइन, चार पिस्तौल, एक .22 राइफल, एक 12 बोर सिंगल बैरल राइफल, दो सिंगल बोर बैरल राइफल, ग्रेनेड, गोला-बारूद बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों और बरामद सामान को आगे की जांच और निपटान के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
अपहरण में आरोप में दो गिरफ्तार
एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने दो यूएनएलएफ (पी) कार्यकर्ताओं, खुंद्रकपम राकेश सिंह उर्फ थोम्बा और खुंद्रकपम चार्ल्स को गिरफ्तार किया, जो इंफालन पश्चिम जिले में लैटोनजम दिलीप सिंह के अपहरण में शामिल थे। अपहृत को बचा लिया गया और संदिग्धों को बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल फोइजिंग क्षेत्र के एक घर से गिरफ्तार किया गया।