हैदराबाद कांड: उमा भारती ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई, यूजर्स बोले- पुलिस जिंदाबाद
हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ दरिंदगी और फिर निर्मम हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पीड़िता के परिवार के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों में इसे लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं। आरोपियों की मौत की खबर सुनकर बस में मौजूद छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए थम्स अप दिखाया।
पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र
भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, 'इस सदी के 19वें साल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली यह सबसे बड़ी घटना है। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे। जिस घर की बेटी निर्दयता की शिकार होकर दुनिया से चली गई उस परिवार का दुख कभी कम नहीं होगा किंतु उस बहन की आत्मा को शांति मिलेगी तथा भारत की अन्य लड़कियों के मन का भय कुछ कम होगा। जय तेलंगाना पुलिस।'
भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'मैं हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं और उस नेतृत्व को भी जिसने पुलिस को पुलिस की तरह कार्य करने की अनुमति दी। आप सभी को बता दूं कि यह वह देश है जहां अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रहेगी। (चेतावनी पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की है)'
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर कहा, 'हैदराबाद पुलिस ने जो कार्रवाई की है, वह प्रशंसनीय है। यूपी में यह दिन हो रहा है। केवल एक जिले में नहीं बल्कि हर जिले में हो रहा है। चाहे वह लड़कियां हों, महिलाएं हों, किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है। यूपी में जंगलराज है। राज्य सरकार को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए और इस तरह के मामलों के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'
बॉलीवुड ने कहा- बधाई और जय हो
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा- 'तेलंगाना पुलिस पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने रेप और हत्या करने वाले चारों को मार गिराया है। यही नहीं पुलिस को इस बहादुरी के लिए सम्मान मिलना चाहिए।'
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट में लिखा, 'बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।'
Bravo Telangana Police. My congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019
अनुपम खेर ने लिखा- 'बधाई और जय हो। तेलंगाना पुलिस ने मार गिराया। जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी। जय हो।'
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो।👏👍
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट किया- 'रेप जैसे जघन्य अपराध करने के बाद कब तक दूर भाग सकते हैं। शुक्रिया तेलंगाना पुलिस।'
खिलाड़ियों ने कहा- पुलिस विभाग को कोटि-कोटि नमन
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने हैदराबाद के आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने पर कहा, 'हैदराबाद पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है। हम आपको सलाम करते हैं।'
Great work #hyderabadpolice ..we salute u 🙏
— Saina Nehwal (@NSaina) December 6, 2019
कुश्ती खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता योग्श्वर दत्त ने कहा, 'सुप्रभात! आज सुबह-सुबह दिल को सुकून पहुंचाने वाली खबर मिली। हैदराबाद में यह एनकाउंटर हमारे कानून के रक्षकों की समाज के राक्षसों पर शानदार विजय है। पुलिस विभाग को कोटि-कोटि नमन। निर्णय का तरीका चाहे जो रहा हो परंतु इसमें लिया गया समय काबिले-तारीफ है।'
यूजर्स बोले- इस तरह की कार्रवाई जरूरी
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'इसी तरह का न्याय समय की मांग है। हैदराबाद पुलिस को बधाई। उम्मीद है कि बाकी राज्य की पुलिस भी इससे कुछ सबक लेंगी। यदि कोई दुष्कर्म करता है तो हमें उसका एनकाउंटर करने के लिए समर्थ होना चाहिए।'
हरिशंकर मीणा नाम के यूजर ने लिखा, 'सीवी सज्जनार के नेतृत्व में हैदराबाद के आरोपियों का एनकाउंटर किया गया। 2008 में वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने उन तीन लोगों को मार दिया था जिन्होंने दो लड़कियों पर तेजाब फेंका था। उस समय भी लोगों ने उनकी तारीफ की थी और अब भी हो रही है। एक साहसी व्यक्ति जो वैसा न्याय देते हैं जिसकी आवश्यकता होती है।'
सिद्धूजोत नाम के यूजर ने लिखा, 'इस तरह की कार्रवाई भारत के उन कुछ लोगों के लिए जरूरी है जो हमेशा सोचते हैं कि वह देश की महिलाओं और लड़कियों के साथ कुछ भी कर सकते हैं।'
जिंस फोरहेड ने लिखा, 'बलात्कारियों, देशद्रोहियों और आतंकवादियों के लिए कोई मानवाधिकार नहीं होते हैं। हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद। आखिर में एक अच्छा फैसला हुआ।'