सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sonia Chawal with Arhar ki Daal after India return from Abroad Rahul Gandhi Video

Sonia Gandhi: 'विदेश दौरे से लौटने पर भोजन में चावल के साथ अरहर दाल जरूरी'; मां की रसोई से राहुल की वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 31 Dec 2023 08:27 PM IST
सार

राहुल गांधी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के भोजन से जुड़ी वीडियो जारी किया। इसमें सोनिया ने बताया कि उन्हें विदेश से लौटने के बाद खाने में चावल के साथ अरहर की दाल खाना पसंद है।

विज्ञापन
Sonia Chawal with Arhar ki Daal after India return from Abroad Rahul Gandhi Video
राहुल और सोनिया गांधी (वीडियो ग्रैब) - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फुर्सत के पलों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल को मां सोनिया गांधी के साथ किचन में क्वालिटी टाइम गुजारते देखा जा सकता है। इस वीडियो में सोनिया गांधी खुद बता रही हैं कि विदेश से लौटने पर उनके भोजन में 'अरहर की दाल और चावल' जरूर होने चाहिए। 
Trending Videos


दरअसल, नव वर्ष 2024 दस्तक दे रहा है। न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर राहुल गांधी ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें सोनिया गांधी अपने खाने की पसंद बताते देखी जा सकती हैं। राहुल और सोनिया गांधी संतरे का मुरब्बा बनाते भी दिखे। राहुल कहते हैं कि वह अपनी बहन प्रियंका गांधी की बताई रेसिपी से मुरब्बा बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


'मां, यादें और मुरब्बा' टाइटल के साथ शेयर की गई इस वीडियो को इंटरनेट यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में सोनिया और राहुल की निजी बातचीत, भोजन के बारे में हल्की-फुल्की नोकझोंक भी देखी जा सकती है। मुरब्बा बनाते समय राहुल गांधी ने सियासी तड़का भी लगाया। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी वालों को जैम का स्वाद लेना हो तो वे भी लुत्फ उठा सकते हैं। राहुल सोनिया से भी इस पर सवाल करते हैं। इस पर सोनिया गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा, वे (भाजपाई) जैम को वापस हमारी तरफ फेंक देंगे। इस पर राहुल ठहाके लगाकर हंसने लगे।

भोजन की प्राथमिकताओं के बारे में सोनिया गांधी ने कहा, जब कोई भारतीय विदेश जाता है तो खाने-पीने की चीजों से तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे ही जब वे पहली बार भारत आईं तो उन्हें भारतीय मसाले और स्वाद, खासकर मिर्च के साथ तालमेल बिठाने में काफी समय लगा। शुरुआत में 'हरा धनिया' भी पसंद नहीं था, लेकिन अब उन्हें बहुत पसंद है।

राहुल अपने स्वाद के बारे में कहते हैं, उन्हें अचार भी पसंद नहीं था। हालांकि, अब अचार बहुत चाव से खाते हैं। अचार के मामले में सोनिया ने भी स्वीकार किया कि भले ही उन्हें समय लगा, लेकिन अब वह बहुत पसंद करती हैं। सोनिया बताती हैं कि जब भी वे विदेश से भारत लौटती हैं तो भोजन में सबसे पहली चीज 'अरहर की दाल और चावल' खाने की चाह होती है।

वीडियो में, राहुल गांधी भोजन से जुड़ी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदतों का भी जिक्र करते हैं। भोजन के बारे में विशेष दृष्टिकोण और पोषण संबंधी विचारों के बारे में राहुल ने कहा, मेरे पोषण संबंधी विचार बापू से थोड़े अलग हैं। यूट्यूब वीडियो को सात घंटे में 3.07 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो जार में तैयार मुरब्बे को पैक करने के साथ खत्म होता है। इसे दोस्तों और परिवार के करीबी लोगों के पास भेजा जाएगा। जार पर लगे टैग में लिखा गया है कि 'सोनिया और राहुल की तरफ से ढेर सारे प्यार के साथ।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed