यात्री को हुई सांस लेने में दिक्कत, स्पाइसजेट की कराई गई आपात लैंडिंग
चेन्नई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट 623 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भुवनेश्वल डायवर्ट करना पड़ा। दरअसल विमान में बैठे 48 साल के शख्स को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके कारण विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ा। बताया जा रहा है कि यात्री को पक्षाघात (पैरालिसिस) की दिक्कत है। विमान ने भुवनेश्वर में सुबह 11:15 बजे लैंडिंग की। यात्री को तुरंत हवाई अड्डे पर फर्स्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
SpiceJet flight 623 from Chennai to Kolkata diverted to Bhubaneswar today due to a medical emergency with a 48-yr-old passenger having breathing problem with suspected paralysis. Aircraft landed at 11:15 am. Passenger promptly attended; was declared brought dead by the doctors pic.twitter.com/7qXzF7SYWF
— ANI (@ANI) September 8, 2019