सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   'Startup Maha Kumbh 2025' will be organized in April, a historic event will be held in Bharat Mandapam

Startup Maha Kumbh: अप्रैल में आयोजित होगा 'स्टार्टअप महाकुंभ 2025', भारत मंडपम में होगा ऐतिहासिक आयोजन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 26 Mar 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन
सार

देश हाल ही में प्रयागराज में 144 वर्षों बाद महाकुंभ जैसे धार्मिक समागम के सफलतापूर्वक आयोजन का साक्षी बना है। तेजी से प्रगति के पथ पर बढ़ते भारत में अब एक और महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। यह महाकुंभ देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े लोगों का समागम होगा - 'स्टार्टअप महाकुंभ 2025।'

'Startup Maha Kumbh 2025' will be organized in April, a historic event will be held in Bharat Mandapam
3 से 5 अप्रैल तक स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन - फोटो : ficci.in
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दुनिया के सबसे बड़े इनोवेशन शोकेस के रूप में देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन स्टार्टअप महाकुंभ 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित होगा। पिछले संस्करण की अभूतपूर्व सफलता के बाद, स्टार्टअप महाकुंभ इस साल और भी बड़े, बोल्ड और ज्यादा प्रभावशाली अवतार में लौट आया है। यह ऐतिहासिक आयोजन ' स्टार्टअप इंडिया @ 2047: अनफोल्डिंग द भारत स्टोरी ' थीम के तहत भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के भविष्य को आकार देने के लिए तैयार है।
Trending Videos


भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और विजन पर आधारित थीम
इस वर्ष स्टार्टअप महाकुंभ की थीम अगले दो दशकों में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और दृष्टिकोण पर केंद्रित होगी। जैसा कि देश का महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2047 तक एक आत्मनिर्भर और नवीन तथा विकसित भारत को आकार देना है। इस बार के स्टार्टअप महाकुंभ में उन नीतियों, लोगों और साझेदारियों पर विशेष फोकस रहेगा जो देश को इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप में ग्लोबल लीडर के रूप में बदलने में मददगार होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

पहले से ज्यादा बड़ा आयोजन
स्टार्टअप महाकुंभ में 3,000 स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक और इनक्यूबेटर, 50 से अधिक देशों के 10हजार से अधिक प्रतिनिधि और 50हजार से अधिक बिजनेस विजिटर्स शामिल होंगे। ये सभी भारत के एंटरप्रेन्योरल इकोसिस्टम के भविष्य को आकार देने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। क्यूरेटेड कार्यक्रम में एआई, डीपटेक और साइबर सुरक्षा, हेल्थटेक और बायोटेक, एग्रीटेक, क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, डी2सी, फिनटेक, गेमिंग और स्पोर्ट्स, बी2बी और प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और स्पेस टेक और मोबिलिटी पर केंद्रित थीमैटिक पवैलियन प्रदर्शित किए जाएंगे।

प्रत्येक पवैलियन स्टार्टअप के लिए ग्लोबल शोकेस और सेक्टर बेस्ड एग्जिबिशन, कॉन्फ्रेंस सेशन, मास्टर क्लास, पिचिंग अपॉर्चुनिटीज, राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस आदि की मेजबानी करेगा। इस महाकुंभ में अलग-अलग थीम पर आधारित एग्जिबिशन, आकर्षक पैनल, मास्टरक्लास, फायरसाइड चैट, पिचिंग सत्र और बहुत कुछ शामिल हैं। इस आयोजन का एक रोमांचक आकर्षण स्टार्टअप महारथी चैलेंज है, जो भारत के सबसे शुरुआती से लेकर विकास के चरण के स्टार्टअप को पहचानने और उन्हें गति देने के लिए बनाया गया एक असरकारी प्लेटफॉर्म है।इस वर्ष की थीम अगले दो दशकों में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और विजन पर केंद्रित होगी, जिसका लक्ष्य 2047 तक एक आत्मनिर्भर और अभिनव और विकसित भारत को आकार देना है।

यह भी पढ़ें - SC: 'जीवन के अधिकार के दायरे में किए गए खास विस्तार', न्यायमूर्ति गवई ने संविधान के पिछले 75 साल को किया याद

देश के अग्रणी स्टार्टअप लीडर्स की पहल
इस विशाल और महत्वाकांक्षी आयोजन का नेतृत्व देश के अग्रणी स्टार्टअप इकोसिस्टम लीडर्स द्वारा किया जाता है। इस आयोजन के लिए फिक्की का सहयोग एसोचैम, आईवीसीए, नैसकॉम, बूटस्ट्रैप फाउंडेशन और अन्य प्रमुख संगठनों द्वारा किया जाता है। इसे डीपीआईआईटी और स्टार्टअप इंडिया का भरपूर समर्थन प्राप्त है।

ऑर्गनाइजिंग कमेटी में , अमन गुप्ता (को-फाउंडर बोट लाइफस्टाइल), अंजली बंसल (फाउंडिंग पार्टनर अवाना कैपिटल) के अलावा जीरोधा के फाउंडर नितिन कामत, लेंस कार्ट के को-फाउंडर पीयूष बंसल, अर्चना जहांगीर, फाउंडिंग एंड मैनेजिंग पार्टनर, रुकम कैपिटल, प्रशांत प्रकाश (फाउंडिंग पार्टनर, एक्सेल इंडिया), संजय नायर (फाउंडर एंड चेयरमैन, सोरिन इंवेस्टमेंट्स), संजीव बिखचंदानी (फाउंडर एंड एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, इन्फोएज) जैसे कई दिग्गज इंडस्ट्री लीडर्स शामिल हैं।

कॉन्फ्रेंस के जरिए निकलेंगे सार्थक विचार
स्टार्टअप महाकुंभ कॉन्फ्रेंस इनसाइट, इनोवेशन और सहयोग का एक पावरहाउस बनने जा रही है। इसमें 10 थीमेटिक पवेलियन में अलग-अलग विषयों के सेशन शामिल होंगे। यह कॉन्फ्रेंस स्टार्टअप फाउंडर्स, इन्वेस्टर्स, नीति निर्माताओं, इंडस्ट्री लीडर्स और ग्लोबल इकोसिस्टम से जुड़े लोगों को सार्थक बातचीत में शामिल होने और प्रभावशाली बदलाव लाने के लिए एक साथ लाएगा।

स्टार्टअप महाकुंभ में आपको मिलेंगे कई अभूतपूर्व अनुभव और जानकारियां:

सशक्तिकरण कार्यक्रम
  • कॉन्फ्रेंस: 10 थीमैटिक ट्रैक, जिसमें कीनोट सेशन, पैनल डिस्कशन और इंटरैक्टिव सेशन शामिल होंगे। इनके तहत स्टार्टअप इकोसिस्टम में नवीनतम ट्रेंड्स पर बात होगी और चुनौतियों के समाधान पर विचार होगा।
  • एग्जिबिशन: स्टार्टअप्स, सूनिकॉर्न्स, यूनिकॉर्न्स और अन्य ऑर्गनाइजेशन के लिए अत्याधुनिक प्रोडक्ट और सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए एक जीवंत और इंटरैक्टिव स्थान।
  • इन्वेस्टर कनेक्ट: स्टार्टअप्स के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां वे सीधे अग्रणी निवेशकों से संपर्क कर सकते हैं और अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए फंडिंग हासिल कर सकते हैं।
  • ग्रैंड चैलेंज: प्रमुख सेक्टर्स की चुनौतियों के लिए अनूठे समाधानों की पहचान करने और उन्हें पुरस्कृत करने, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और मान्यता प्रदान करने के लिए एक प्रतियोगिता।
  • नेटवर्किंग के अवसर: नीति निर्माताओं, विशेषज्ञों, इंडस्ट्री लीडर्स और साथी उद्यमियों से मिलकर विचारों का आदान-प्रदान करने और मूल्यवान साझेदारी बनाने का मौका।
  • वर्कशॉप और मास्टरक्लास: प्रैक्टिकल इनसाइट प्रदान करने वाले व्यावहारिक सत्र जो स्टार्टअप को अपनी रणनीतियां बेहतर बनाने, दक्षता बढ़ाने और प्रभावी ढंग से स्केल करने में मदद करते हैं।
  • पिचिंग सेशन: स्टार्टअप्स के लिए एक डायनामिक प्लेटफॉर्म जहां वे अपने इनोवेटिव आइडियाज को अग्रणी निवेशकों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के सामने पेश कर सकते हैं। इससे उन्हें ग्रोथ और फंडिंग के मौके मिलते हैं।

स्टार्टअप महाकुंभ के कुछ स्पेशल प्रोग्राम:-
  • स्टार्टअप महारथी
इस इवेंट का एक रोमांचक आकर्षण स्टार्टअप महारथी चैलेंज है, जो एक हाई-इम्पैक्ट प्लेटफॉर्म है। इसको एआई, डीपटेक और साइबर सुरक्षा, हेल्थटेक और बायोटेक, गेमिंग और स्पोर्ट्स, फिनटेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, मोबिलिटी, एग्रीटेक, बी2बी और प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग, डी2सी, क्लाइमेटटेक और डिफेंस और स्पेसटेक सहित 10 प्रमुख सेक्टर्स में भारत के सबसे शुरुआती चरण वाले स्टार्टअप्स से लेकर ग्रोथ-एज वाले स्टार्टअप्स की पहचान करने और उन्हें गति देने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस प्रमुख पहल की मुख्य विशेषताएं
DPIIT द्वारा राष्ट्रीय मान्यता
  • 30 करोड़ रुपये का फंडिंग पूल (टॉप स्टार्टअप को ₹5 लाख तक की ग्रांट मिलती है)
  • 100 से ज्यादा वेंचर कैपिटल, फैमिली ऑफिस और अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स के साथ जुड़ें
  • इंडस्ट्री लीडर्स और पॉलिसी एक्सपर्ट्स से मार्गदर्शन
  • उभरते राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए विशेष समर्थन

यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi's Citizenship Case: दिल्ली HC को केंद्र का जवाब, कहा- गृह मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन है मामला

मास्टरक्लास
डीप लर्निंग और स्किल डेवलपमेंट के लिए डिजाइन की गई मास्टरक्लास में ग्लोबल एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों के नेतृत्व में इंटेंसिव सेशन प्रदान करती हैं। ये सेशन कार्रवाई योग्य ज्ञान और प्रैक्टिकल इनसाइट प्रदान करते हैं। इनके जरिये स्टार्टअप अपने व्यावसायिक कौशल को तेज करने और प्रतिस्पर्धी बाजार में आगे रहने के लिए व्यावहारिक विशेषज्ञता हासिल करेंगे। बी-टू-बी मीटिंग्स बी-टू-बी मीटिंग्स एक शक्तिशाली नेटवर्किंग एवेन्यू के रूप में काम करती हैं, जो स्टार्टअप्स को निवेशकों, कॉरपोरेट्स और संभावित व्यावसायिक भागीदारों से जोड़ती हैं। ये क्यूरेटेड, उच्च-प्रभाव वाली मीटिंग्स सार्थक सहयोग, फंडिंग के अवसरों और रणनीतिक साझेदारी को सुविधाजनक बनाती हैं।

फ्यूचरप्रेन्योर्स
स्टार्टअप महाकुंभ के फ्यूचर प्रेन्योर्स प्रोग्राम को देशभर के स्टूडेंट इनोवेटर्स और एंटरप्रेन्योर्स को प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। देशभर के कॉलेजों के लिए खुली इस प्रतियोगिता में 100 शीर्ष कॉलेजों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक का प्रतिनिधित्व 10 स्टूडेंट इनोवेटर्स द्वारा किया जाएगा। ये स्टूडेंट इनोवेटर्स स्टार्टअप महाकुंभ में स्थानीय चुनौतियों के लिए एआई-संचालित समाधान प्रदर्शित करेंगे। शीर्ष 10 कॉलेज फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। ये लोग निवेशकों, नीति निर्माताओं और सलाहकारों के सामने 1 करोड़ रुपये के पुरस्कार पूल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। विजेताओं को मेंटरशिप, फंडिंग के अवसर और राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त होगी।

स्टार्टअप महाकुंभ एक नजर में:-
  • 3,000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स
  • 10 से ज्यादा थीमैटिक पवैलियन और ट्रैक्स
  • 1,000 से ज्यादा इन्वेस्टर
  • 1,000 से ज्यादा इन्क्यूबेटर्स और एक्सलरेटर्स
  • 10,000 से ज्यादा डेलिगेट्स
  • 50 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व
  • 5,000 से ज्यादा एंटरप्रेन्योर्स
  • 50,000 से ज्यादा बिजनेस विजिटर्स
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed