{"_id":"6567257c90a7a501b6085670","slug":"stryker-armoured-updated-version-of-combat-vehicle-offered-to-india-us-government-2023-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Stryker Armoured: लड़ाकू वाहन के अपडेट संस्करण की भारत को पेशकश, अमेरिकी सरकार ने कही यह बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Stryker Armoured: लड़ाकू वाहन के अपडेट संस्करण की भारत को पेशकश, अमेरिकी सरकार ने कही यह बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Wed, 29 Nov 2023 05:22 PM IST
सार
अमेरिका ने स्ट्राइकर बख्तरबंद लड़ाकू वाहन के वायु रक्षा प्रणाली संस्करण की भारतीय सेना को पेशकश की गई है। सेना भी इस पर मंथन कर रही है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय लेना बाकी है।
विज्ञापन
स्ट्राइकर बख्तरबंद लड़ाकू वाहन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
स्ट्राइकर बख्तरबंद लड़ाकू वाहन के अपडेट संस्करण का अमेरिकी सरकार ने भारत को ऑफर दिया है। बता दें स्ट्राइकर बख्तरबंद लड़ाकू वाहन के वायु रक्षा प्रणाली संस्करण की पेशकश की गई है। रक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा, 'अमेरिकी सरकार ने भारतीय सेना को वायु रक्षा प्रणालियों से लैस स्ट्राइकर बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों की पेशकश की है। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्थाओं के साथ वाहनों का सह उत्पादन करने की इच्छा भी जताई।'
भारत के साथ 2+2 वार्ता के दौरान अमेरिकी ने स्ट्राइकर बख्तरबंद लड़ाकू वाहन के सह उत्पादन पर जोर दिया था और इसकी घोषणा अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने भी की थी। यह पहली बार नहीं है कि अमेरिका ने भारत को स्ट्राइकर सिस्टम की बिक्री की पेशकश की हो। इससे पहले भारतीय संस्थाओं के साथ हुई कुछ बैठकों में भी इस तरह का ऑफर दिया गया था।
सूत्रों की मानें तो भारत स्ट्राइकर वाहनों के लिए अमेरिकी द्वारा दि्ए गए प्रस्ताव पर मंथन कर रहा है हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि दुश्मनों के विमानों पर हमला करने के लिए इसे ऊंचे क्षेत्र में तैनात किया जा सकता है। बता दें भारतीय रक्षा उद्योग ने निजी सहयोग से डीआरडीओ ने बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों के विकास के क्षेत्र में प्रगति की है। जिसमें से कुछ बख्तरबंद वाहनों को लद्दाख सेक्टर क्षेत्र में तैनात गया है।
Trending Videos
भारत के साथ 2+2 वार्ता के दौरान अमेरिकी ने स्ट्राइकर बख्तरबंद लड़ाकू वाहन के सह उत्पादन पर जोर दिया था और इसकी घोषणा अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने भी की थी। यह पहली बार नहीं है कि अमेरिका ने भारत को स्ट्राइकर सिस्टम की बिक्री की पेशकश की हो। इससे पहले भारतीय संस्थाओं के साथ हुई कुछ बैठकों में भी इस तरह का ऑफर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों की मानें तो भारत स्ट्राइकर वाहनों के लिए अमेरिकी द्वारा दि्ए गए प्रस्ताव पर मंथन कर रहा है हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि दुश्मनों के विमानों पर हमला करने के लिए इसे ऊंचे क्षेत्र में तैनात किया जा सकता है। बता दें भारतीय रक्षा उद्योग ने निजी सहयोग से डीआरडीओ ने बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों के विकास के क्षेत्र में प्रगति की है। जिसमें से कुछ बख्तरबंद वाहनों को लद्दाख सेक्टर क्षेत्र में तैनात गया है।