{"_id":"5d7f4a508ebc3e016025f2fd","slug":"students-protest-against-new-rule-of-wearing-kurtis-in-hyderabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"हैदराबाद के गर्ल्स कॉलेज में छोटे कपड़ों पर पाबंदी, विरोध में सड़क पर उतरीं छात्राएं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
हैदराबाद के गर्ल्स कॉलेज में छोटे कपड़ों पर पाबंदी, विरोध में सड़क पर उतरीं छात्राएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Mon, 16 Sep 2019 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार
- हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस गर्ल्स कॉलेज में ड्रेस कोड लागू।
- इसके विरोध में छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
- नए नियम के तहत छात्राओं को लंबी कुर्तियां पहननी हैं।
- उनसे कहा गया है कि सूट पहनने से अच्छे रिश्ते मिलेंगे।
हैदराबाद में छात्राएं कर रहीं प्रदर्शन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना में हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस गर्ल्स कॉलेज में नया ड्रेस कोड लागू होने पर छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। यहां नए नियम के तहत छात्राओं को आस्तीन के साथ लंबी कुर्तियां पहनकर कॉलेज आने को कहा गया है।
Trending Videos
Hyderabad: Students of St. Francis College For Women protest against the new rule under which the students have been ordered to wear 'kurtis' below knee length while shorts, sleeveless or other similar dresses are banned in the campus. #Telangana pic.twitter.com/x6luaPuvRE
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 16, 2019विज्ञापन
छात्राओं से यह भी कहा गया है कि सूट पहनने से उन्हें अच्छे रिश्ते मिलेंगे। इतना ही नहीं शॉर्ट्स, स्लीवलेस और छोटे कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एेसे में जो छात्राएं आदेश का पालन नहीं कर रही हैं, उन्हें क्लास में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
उधर, छात्राओं ने इसका विरोध किया है और कहा है- ऐसे वक्त में जब महिला सशक्तीकरण के बारे में बात की जा रही है, तो इस तरह का फरमान जारी करना अभियान के खिलाफ है।