{"_id":"65e0915c8e624330e00bb415","slug":"successful-test-of-drdo-s-short-range-air-defense-system-defense-minister-said-security-will-be-strengthened-2024-02-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"DRDO: डीआरडीओ की कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री बोले- हमारी ताकत बढ़ेगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
DRDO: डीआरडीओ की कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री बोले- हमारी ताकत बढ़ेगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Thu, 29 Feb 2024 07:46 PM IST
सार
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है।
विज्ञापन
कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली का परीक्षण
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के चांदीपुर से बेहद कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण 28 और 29 फरवरी को किए गए थे। रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी परीक्षण उड़ानों के दौरान मिशन के उद्देश्यों को पूरा करते हुए लक्ष्यों को मिसाइलों द्वारा रोका और नष्ट कर दिया गया था।
गौरतलब है कि मिसाइल को दोहरी थ्रस्ट सॉलिड मोटर द्वारा संचालित किया जाता है और इसका उद्देश्य कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षणों में शामिल डीआरडीओ, भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह नई मिसाइल सशस्त्र बलों को मजबूती प्रदान करेगी और हमारी ताकत बढ़ेगी।
क्या है खास
कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है, जिसे अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से आरसीआई द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (RCS) और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नवीन तकनीकों को शामिल किया गया है, जो परीक्षणों के दौरान सफलतापूर्वक साबित हुए।
Trending Videos
गौरतलब है कि मिसाइल को दोहरी थ्रस्ट सॉलिड मोटर द्वारा संचालित किया जाता है और इसका उद्देश्य कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षणों में शामिल डीआरडीओ, भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह नई मिसाइल सशस्त्र बलों को मजबूती प्रदान करेगी और हमारी ताकत बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है खास
कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है, जिसे अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से आरसीआई द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (RCS) और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नवीन तकनीकों को शामिल किया गया है, जो परीक्षणों के दौरान सफलतापूर्वक साबित हुए।