{"_id":"691d92ea7d3ab8f65603f3c1","slug":"suicide-is-haram-in-islam-killing-of-innocents-is-a-grave-sin-owaisi-rejects-accused-nabi-s-remarks-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast: 'इस्लाम में आत्महत्या हराम, बेगुनाहों की हत्या बड़ा गुनाह'; आतंकी उमर नबी के वीडियो पर बोले ओवैसी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Blast: 'इस्लाम में आत्महत्या हराम, बेगुनाहों की हत्या बड़ा गुनाह'; आतंकी उमर नबी के वीडियो पर बोले ओवैसी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली / हैदराबाद
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:20 PM IST
सार
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के आरोपी आतंकी उमर नबी के वीडियो पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- इस्लाम में आत्महत्या हराम, बेगुनाहों की हत्या बड़ा गुनाह है। ओवैसी ने कहा- ऐसे कृत्य न धर्म से जुड़े हैं, न किसी गलतफहमी से, ये सीधा-सीधा आतंकवाद है।
विज्ञापन
असदुद्दीन औवेसी, AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। इस घटना में 15 लोगों की मौत हुई थी और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अब आरोपी डॉ. उमर-उल-नबी का एक पुराना और बिना तारीख का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुसाइड बॉम्बिंग को 'शहादत' बताते हुए उसे 'गलत समझा गया' कहते हैं।
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों..', आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी कमांडर ने कैडरों से की अपील
असदुद्दीन ओवैसी का सख्त रुख
एआईएमआईए चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, इस्लाम में आत्महत्या हराम है और बेगुनाहों की हत्या बेहद बड़ा गुनाह है। ऐसे कृत्य न धर्म से जुड़े हैं, न किसी गलतफहमी से, ये सीधा-सीधा आतंकवाद है। ओवैसी ने अपने पोस्ट में साफ कहा कि नबी का तर्क पूरी तरह गलत है और इसका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं।
केंद्र सरकार पर सवाल
वहीं ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी जवाब मांगा। उन्होंने याद दिलाया कि अमित शाह ने संसद में कहा था कि 'पिछले छह महीनों में कोई भी कश्मीरी युवक किसी आतंकी संगठन में शामिल नहीं हुआ।' तो फिर, 'ये ग्रुप आया कहां से? इसकी पहचान पहले क्यों नहीं हुई? ज़िम्मेदारी किसकी है?'
NIA की कार्रवाई
वहीं एनआईए ने मंगलवार को जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 10 दिन की हिरासत में लिया है। एजेंसी के मुताबिक, जासिर ने ड्रोन मॉडिफाई करके, रॉकेट बनाने की कोशिश करके आतंकियों को तकनीकी मदद दी वह उमर-उल-नबी का करीबी और सक्रिय सहयोगी था। एनआईए का कहना है कि दोनों ने मिलकर दिल्ली की इस भयानक वारदात की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें - SIR Row: जलपाईगुड़ी में बीएलओ की मौत पर भड़कीं सीएम ममता, कहा- एसआईआर से लोगों पर डाला जा रहा 'असहनीय दबाव'
ओवैसी का सरकार पर अंतिम सवाल
ओवैसी ने पूछा कि आरोपी का वीडियो छह से सात महीने पुराना बताया जा रहा है। 'अगर ये वीडियो इतना पुराना था, तो इसे किसी ने पहले क्यों नहीं देखा? दिल्ली में पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है, तो जिम्मेदारी किसकी है?'
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों..', आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी कमांडर ने कैडरों से की अपील
विज्ञापन
विज्ञापन
असदुद्दीन ओवैसी का सख्त रुख
एआईएमआईए चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, इस्लाम में आत्महत्या हराम है और बेगुनाहों की हत्या बेहद बड़ा गुनाह है। ऐसे कृत्य न धर्म से जुड़े हैं, न किसी गलतफहमी से, ये सीधा-सीधा आतंकवाद है। ओवैसी ने अपने पोस्ट में साफ कहा कि नबी का तर्क पूरी तरह गलत है और इसका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं।
केंद्र सरकार पर सवाल
वहीं ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी जवाब मांगा। उन्होंने याद दिलाया कि अमित शाह ने संसद में कहा था कि 'पिछले छह महीनों में कोई भी कश्मीरी युवक किसी आतंकी संगठन में शामिल नहीं हुआ।' तो फिर, 'ये ग्रुप आया कहां से? इसकी पहचान पहले क्यों नहीं हुई? ज़िम्मेदारी किसकी है?'
NIA की कार्रवाई
वहीं एनआईए ने मंगलवार को जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 10 दिन की हिरासत में लिया है। एजेंसी के मुताबिक, जासिर ने ड्रोन मॉडिफाई करके, रॉकेट बनाने की कोशिश करके आतंकियों को तकनीकी मदद दी वह उमर-उल-नबी का करीबी और सक्रिय सहयोगी था। एनआईए का कहना है कि दोनों ने मिलकर दिल्ली की इस भयानक वारदात की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें - SIR Row: जलपाईगुड़ी में बीएलओ की मौत पर भड़कीं सीएम ममता, कहा- एसआईआर से लोगों पर डाला जा रहा 'असहनीय दबाव'
ओवैसी का सरकार पर अंतिम सवाल
ओवैसी ने पूछा कि आरोपी का वीडियो छह से सात महीने पुराना बताया जा रहा है। 'अगर ये वीडियो इतना पुराना था, तो इसे किसी ने पहले क्यों नहीं देखा? दिल्ली में पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है, तो जिम्मेदारी किसकी है?'
#WATCH | Hyderabad: On the Delhi blast, AIMIM chief and MP Asaduddin Owaisi says, "The government should answer this. The central government has the responsibility for security and police in Delhi. Prime Minister Modi should answer this. The video of the accused, who was involved… pic.twitter.com/6UR02G9K8m
— ANI (@ANI) November 19, 2025