सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Supreme Court India stance on disabled rights changed justice says judiciary played important role

Supreme Court: विकलांगों को अधिकार दिलाने पर शीर्ष अदालत सख्त, कहा- शिक्षा-नौकरी में उन्हें बराबरी का हक मिले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 12 Sep 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत में विकलांगता को लेकर सोच अब चैरिटी या मेडिकल समस्या से आगे बढ़कर अधिकार-आधारित मॉडल पर केंद्रित है। अदालत ने कहा कि न्यायपालिका ने इसे केवल कमी नहीं, बल्कि सामाजिक ढांचे की खामी के रूप में परिभाषित किया है। कोर्ट ने विकलांगों को शिक्षा, नौकरी और सार्वजनिक सेवाओं में समान पहुंच दिलाने की जरूरत पर जोर दिया।
 

Supreme Court India stance on disabled rights changed justice says judiciary played important role
सुप्रीम कोर्ट - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारत में विकलांगता के अधिकारों को लेकर सोच पिछले वर्षों में काफी बदली है। पहले इसे दान या मेडिकल समस्या के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब इसे अधिकार-आधारित ढांचे के रूप में मान्यता दी गई है। अदालत ने कहा कि इस बदलाव में न्यायपालिका की भूमिका बेहद अहम रही है।
loader
Trending Videos


जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि अदालतों ने अपने फैसलों के जरिए विकलांगता को केवल एक बीमारी नहीं, बल्कि सामाजिक और संरचनात्मक कमी के रूप में देखा। इसके लिए सक्रिय उपाय, सुरक्षा और समावेशन की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


संवैधानिक वादे और हकीकत
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विकलांगता का मुद्दा संवैधानिक वादों और वास्तविक जीवन के बीच की खाई को उजागर करता है। जब कानूनी प्रणाली इसे सिर्फ मेडिकल समस्या मानती है, तो वह अपनी कमजोरी जाहिर करती है। अदालत ने कहा कि कानून को विकलांगता को ‘मानव विविधता’ के हिस्से के रूप में देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस-राजद पर भारी पड़ सकता है पीएम मोदी की मां का AI वीडियो बनाना, मचा घमासान

दिक्कतें और पहुंच की कमी
पीठ ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों को आज भी भौतिक ढांचों, डिजिटल प्लेटफॉर्म, सूचना प्रणाली और सरकारी नियुक्तियों में पहुंच की भारी कमी का सामना करना पड़ता है। इससे उन्हें संविधान द्वारा मिले समान भागीदारी के अधिकार से वंचित होना पड़ता है।

अधिकारों की सुरक्षा
अदालत ने याद दिलाया कि विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा विकलांगता अधिकार अधिनियम 2016 और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 से होती है। लेकिन इन कानूनों की सही व्याख्या और उनके अधिकारों की असली सुरक्षा में न्यायपालिका ने लगातार संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 का सहारा लिया है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव पर शिवसेना UBT सख्त, कहा- अनुपस्थित रहने वाले दलों की रद्द हो मान्यता

गरिमा और बराबरी का हक
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विकलांगों की गरिमा इस बात पर निर्भर नहीं होनी चाहिए कि वे मुख्यधारा के मानकों पर खरे उतरते हैं या नहीं। असली समावेशन तब होगा, जब सार्वजनिक सेवाओं और ढांचों को ऐसे बदला जाए कि विकलांगता को समाज की विविधता का हिस्सा माना जाए। अदालत ने कहा कि बराबरी का अधिकार क्षमता पर नहीं, बल्कि गरिमा, स्वायत्तता और समानता के आधार पर होना चाहिए।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed