UGC New Rules: यूजीसी के नए नियमों पर 'सुप्रीम' रोक, कांग्रेस समेत विपक्ष का केंद्र पर हमला; क्या बोली BJP?
UGC Regulations 2026: सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर रोक लगा दी। इसके बाद विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई। कांग्रेस सहित टीएमसी के नेताओं ने भाजपा सरकार को यूजीसी के नए नियमों को लेकर घेरा।
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के लोगों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी छात्र के साथ जाति के आधार पर भेदभाव न हो, इस मुद्दे पर फिर से चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है।
भाजपा सरकार सिद्धांत को भूल गई: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार सिद्धांत को भूल गई है। सरकार का काम है कि यदि कहीं अशांति हो तो वहां शांति पैदा करे, लेकिन ये लोग वर्ग, जाति और धर्म के नाम पर देश में आग लगा रहे हैं, ताकि लोगों का वास्तविक मुद्दों से ध्यान हट जाए। मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है। साथ ही कहा कि कोर्ट ने सही किया है, क्योंकि UGC की गाइडलाइन असंवैधानिक थी।
#WATCH | Delhi | | SC stays UGC regulations 2026, Congress MP Pramod Tiwari says,"... The govt's job is to ensure peace, but they ignite fire in the name of religion, caste, so that people's attention gets diverted from real issues. I thank the Supreme Court for this order." pic.twitter.com/tfW0UKGOOE
— ANI (@ANI) January 29, 2026
नोएडा में मीडिया से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट की रोक पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब मानते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए और निर्दोष लोगों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को लेकर कहा कि अब इस मामले पर बहस चल रही है, जल्द और भी पहलू सामने आएंगे।
#WATCH | Noida | On Supreme Court staying UGC guidelines 2026, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says," We all believe the culprits should not be spared and innocent persons should not face injustice..." pic.twitter.com/Nx9dv7oFRo
— ANI (@ANI) January 29, 2026
हनुमान बेनीवाल ने सरकार से की ये मांग
आरएली सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब यूजीसी ने नियम बनाए, तो सरकार को इसकी जानकारी थी, अब सरकार को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए। जो भी छात्र, जिसमें SC/ST/OBC छात्र भी शामिल हैं, उन्हें रैगिंग या अपमानित करते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। अब सरकार को तय करना है कि वह क्या करेगी। हम जनरल कैटेगरी के खिलाफ नहीं हैं। जनगणना के बाद ओबीसी के लिए आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी का धन्यवाद करता हूं। मैं अदालत के फैसले के लिए उसका आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ही ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग) को आरक्षण दिया।'
#WATCH | On SC staying UGC guidelines 2026, Union Minister Giriraj Singh says, "I thank everyone, including the country's Prime Minister Modi and Home Minister Amit Shah. I thank the court for the decision it has passed. Prime Minister Modi has never discriminated against anyone… pic.twitter.com/IFZbSqdl6N
— ANI (@ANI) January 29, 2026
ये भी पढ़ें: UGC Regulations 2026: यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, अगले आदेश तक 2012 वाले नियम लागू
यूपी के दो मंत्रियों का बयान
इधर, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा। सरकार आश्वस्त है। इसी के साथ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया। वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। आज सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सभी को सुप्रीम कोर्ट में अपनी राय रखने का अधिकार है। राज्य और केंद्र सरकारें संविधान का पालन कर रही हैं।'
#WATCH | Lucknow | SC stays UGC regulations 2026, Uttar Pradesh Minister OP Rajbhar says," No one can point a finger at the Supreme Court order...Today, the Supreme Court granted a stay...Everyone has the right to voice their opinion in the Supreme Court...The state and central… pic.twitter.com/hI06a7KSRV
— ANI (@ANI) January 29, 2026
ये भी पढ़ें: UGC: 'समाज को जोड़ने नहीं... बांटने वाला है', बृजभूषण शरण सिंह बोले- यह केवल सवर्ण नहीं हर समाज की पीड़ा
राजस्थान भाजपा विधायक का बयान
जयपुर की हवा महल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। साथ ही मुझे मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर पूरा भरोसा है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से समग्र विकास हुआ है। मोदी ने देश से सभी प्रकार के भेदभाव को मिटाकर सबका विश्वास जीत लिया है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.