{"_id":"697b32c611521984bc063fa1","slug":"karnataka-dgp-issues-circular-for-compulsory-leave-for-police-on-birthdays-anniversaries-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिसवालों के लिए खुशखबरी, अब जन्मदिन और सालगिरह पर मिलेगी अनिवार्य छुट्टी, इस राज्य में जारी हुआ आदेश","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पुलिसवालों के लिए खुशखबरी, अब जन्मदिन और सालगिरह पर मिलेगी अनिवार्य छुट्टी, इस राज्य में जारी हुआ आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: नवीन पारमुवाल
Updated Thu, 29 Jan 2026 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार
कर्नाटक में पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर अनिवार्य रूप से छुट्टी दी जाएगी। इस फैसले का मकसद पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखना है।
कर्नाटक पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
Karnataka Police: पुलिस की नौकरी में काम के घंटे तय नहीं होते और उन्हें अक्सर परिवार से दूर रहना पड़ता है। इस वजह से वे कई बार अपने परिवार के खास मौकों पर भी शामिल नहीं हो पाते। इसी समस्या को समझते हुए कर्नाटक पुलिस विभाग ने एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। अब राज्य के पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर अनिवार्य रूप से छुट्टी मिलेगी। इस फैसले का मकसद पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाना है।
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में सभी यूनिट के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह के अवसर पर छुट्टी मांगता है, तो उसे छुट्टी जरूर दी जाए।
छुट्टी देने के पीछे क्या है मकसद?
सर्कुलर में बताया गया है कि इन खास दिनों पर छुट्टी लेने से अधिकारियों और कर्मचारियों को भावनात्मक रूप से मजबूती मिलती है। वे अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाते हैं, जिससे काम और निजी जीवन में संतुलन बना रहता है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल काफी बढ़ता है।
विभाग का मानना है कि इस कदम से पुलिसकर्मियों का तनाव कम होगा और काम के प्रति संतुष्टि भी बढ़ेगी। साथ में उनकी काम करने की दक्षता में भी बढ़ोतरी होगी। इस पहल से पुलिस बल में बेहतर अनुशासन और प्रदर्शन को भी बढ़ावा मिलेगा। सर्कुलर में साफ कहा गया है कि सभी यूनिट के अधिकारी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि हर पुलिसकर्मी को इन खास मौकों पर छुट्टी मिल सके।
Trending Videos
Karnataka DGP issues a circular stating that Police personnel be given compulsory leave to celebrate birthdays and anniversaries.
विज्ञापनविज्ञापन
"...Taking leave on these special days helps officers and personnel to recharge emotionally, spend quality time with family and maintain a balance… pic.twitter.com/ywn28ScgdI — ANI (@ANI) January 29, 2026
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में सभी यूनिट के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह के अवसर पर छुट्टी मांगता है, तो उसे छुट्टी जरूर दी जाए।
छुट्टी देने के पीछे क्या है मकसद?
सर्कुलर में बताया गया है कि इन खास दिनों पर छुट्टी लेने से अधिकारियों और कर्मचारियों को भावनात्मक रूप से मजबूती मिलती है। वे अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाते हैं, जिससे काम और निजी जीवन में संतुलन बना रहता है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल काफी बढ़ता है।
विभाग का मानना है कि इस कदम से पुलिसकर्मियों का तनाव कम होगा और काम के प्रति संतुष्टि भी बढ़ेगी। साथ में उनकी काम करने की दक्षता में भी बढ़ोतरी होगी। इस पहल से पुलिस बल में बेहतर अनुशासन और प्रदर्शन को भी बढ़ावा मिलेगा। सर्कुलर में साफ कहा गया है कि सभी यूनिट के अधिकारी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि हर पुलिसकर्मी को इन खास मौकों पर छुट्टी मिल सके।