सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sushma tweets, Akhilesh ji please help this lady

सुषमा स्वराज के दखल के बाद सास और रशियन बहू में सुलह

ब्यूरो/ अमर उजाला, आगरा Updated Mon, 11 Jul 2016 04:34 AM IST
विज्ञापन
Sushma tweets, Akhilesh ji please help this lady
विज्ञापन

न्यू आगरा की इंद्रपुरी कालोनी में रशियन मूल की ओल्गा एफिमेकोवा धरना प्रकरण में सुषमा के एक ट्वीट से हरकत में आए पुलिस अधिकारियों ने सास-बहू में सुलह करा दी। शनिवार से ससुराल की चौखट पर सास निर्मला चंदेल के खिलाफ धरने पर बैठी बहू की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ट्वीट कर उसकी मदद के लिए कहा है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘अखिलेश जी, प्लीज हेल्प दिस लेडी।’ सीएम ने भी इसे गंभीरता से लिया है। 

Trending Videos


इत्तफाक से रविवार को ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक कार्यक्रम में आगरा आए हुए थे। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने हेलीपेड से उतरते ही अफसरों को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके थोड़ी देर बाद एडीएम सिटी धर्मेंद्र सिंह ने थाना न्यू आगरा पुलिस से जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, न्यू आगरा थाना पुलिस ने ओल्गा से तहरीर लेकर आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ओल्गा दोपहर एक बजे थाना पर पहुंची थी। उसने अपनी सास निर्मला चंदेल, ममिया ससुर राजेंद्र, ननद सौम्या और मुंह बोली ननद सपना मेहरोत्रा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और गालीगलौज का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद कोठी पहुंची पुलिस ने वहां रह रहे किराएदार से कमरा खाली करवा दिया गया। यहां ओल्गा, उसके पति और बच्ची को शिफ्ट कर दिया। देर रात पुलिस ने सास-बहू की बात सुनी। इसके बाद आपसी सहमती पर वह साथ रहने को राजी हो गईं। पुलिस ने बताया कि सास-बहू में समझौता हो गया है। ओल्गा अपनी सास से गले भी मिली। 

गोवा में है पति की फैक्ट्री

Sushma tweets, Akhilesh ji please help this lady
बेटी और पति के साथ धरने पर बैठी - फोटो : ब्यूरो/ आगरा

बता दें, ओल्गा ने धरना शनिवार को शुरू किया था। उधर, उनकी सास निर्मला का आरोप है कि ओल्गा इसी तरह पहले भी दबाव बनाकर 11 लाख रुपये ले चुकी है। ओल्गा की जेठानी आरती का भी यही कहना है कि वह अपशब्द बोलती है। उसका इरादा पैसा लेकर गोवा जाने का है।

ओल्गा की बेटी दासा उससे बार-बार पूछ रही है कि वह दो दिन से घर के बाहर क्यों बैठे है? पिता विक्रांत भी उसके सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे।
गोवा में है पति की फैक्ट्री ओल्गा के पति विक्रांत की गोवा में फैक्ट्री है। पहले ओल्गा के साथ गोवा ही रहते थे। फैक्ट्री में घाटा हो जाने के बाद इंद्रपुरी पैतृक आवास में आए हैं।

दहेज उत्पीड़न के मामले में ओल्गा एफिमेकोवा की तहरीर पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला ने अपनी सास निर्मला चंदेल, ममिया ससुर राजेंद्र, ननद सौम्या और मुंह बोली ननद सपना मेहरोत्रा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और गालीगलौज का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ओल्गा दोपहर एक बजे थाना पर पहुंची थी। पुलिस ने उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं पति भी साथ था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed