सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   T shirts and mugs related to ISROs missions will come in the market soon theme based toys

कर्नाटक: इसरो के मिशनों से जुड़ी थीम आधारित खिलौने, टी-शर्ट और मग जल्द आएंगे बाजार में

एजेंसी, बंगलूरू Published by: Kuldeep Singh Updated Mon, 26 Jul 2021 02:50 AM IST
सार

  • आठ कंपनियों ने इसरो के साथ थीम आधारित लेख/मॉडल के संबंध में कराया पंजीकरण 
  • इस कार्यक्रम से आम लोगों, बच्चों, छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि होगी पैदा

विज्ञापन
T shirts and mugs related to ISROs missions will come in the market soon theme based toys
isro - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के विज्ञान मिशनों से जुड़ी थीम आधारित खिलौने, टी-शर्ट, मग और अंतरिक्ष की थीम पर बने शैक्षिक गेम जल्द ही बाजार में आएंगे, जिन्हें विज्ञान प्रेमी कहीं भी खरीद सकेंगे। दरअसल, इसके लिए आठ कंपनियों से इसरो में पंजीकरण कराया है, जो इन वस्तुओं को बनाएंगी।

Trending Videos


भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी में आठ कंपनियों ने कराया पंजीकरण
इसरो का मानना है कि उसके इस कार्यक्रम से आम लोगों, बच्चों, छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा होगी और जागरूकता आएगी। इसरो की विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी हो सकेगी। अंतरिक्ष विभाग के तहत बंगलूरू स्थित इसरो के मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, अब तक आठ कंपनियों ने इसरो के साथ थीम आधारित लेख/मॉडल के संबंध में पंजीकरण कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इनमें इंडिक इन्सपिरेशंस (पुणे), 1947आईएनडी (बंगलूरू) और अंकुर हॉबी सेंटर (अहमदाबाद) शामिल हैं। सहमति पत्रों के मुताबिक, इसरो इन कंपनियों को विभाग के गौरव को कोई नुकसान पहुंचाए बिना चित्रों या कोई डिजाइन मुहैया कराएगा, ताकि वे वस्तुओं को बनाने में इनका इस्तेमाल ठीक ढंग से कर सकें। इन वस्तुओं के दाम उचित रखे जाएंगे, ताकि इन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सकें। इसरो ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह वस्तुओं की बिक्री या बेचे जाने के बाद, वितरण, गुणवत्ता या बिक्री के कारण नुकसान के लिए कभी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा।

चटाई या चप्पलों पर न हो ऐसी थीम, यह है शर्त
नियम और शर्तों के अनुसार, पंजीकृत कंपनियां दरवाजों के पास बिछाई जाने वाली चटाई, चप्पल या ऐसी किसी भी वस्तु पर इसरो की थीम, तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करेंगी, जो संगठन की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं। जहां कहीं भी थ्री-डी मॉडल और टू-डी ड्रॉइंग का उपयोग स्केल किए गए मॉडल, लेगो सेट, जिग्स पहेली को बनाने के लिए किया जा रहा है, ऐसे में सटीकता और सतर्कता जरूरी हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed