सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Taiba Afroz Success from Bihar Saran Jalalpur Sold land for studies unfit in medical later became woman pilot

ताईबा अफरोज: पढ़ाई के लिए बेची जमीन, मेडिकल में हुईं अनफिट, बनीं इलाके की पहली महिला पायलट

अमर उजाला नेटवर्क Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 14 Apr 2025 06:34 AM IST
विज्ञापन
सार

ताईबा अफरोज ने एक ऐसे घर और समाज में जन्म लिया, जहां लड़कियों को बड़े सपने देखने की मनाही थी। बावजूद इसके उन्होंने न केवल पायलट बनकर आसमान को चूमा और अपना सपना पूरा किया, बल्कि समाज के लिए भी मिसाल बनी। उन्होंने समाज की रूढ़िवादी मानसिकता को तोड़कर अपनी पहचान बनाई।

Taiba Afroz Success from Bihar Saran Jalalpur Sold land for studies unfit in medical later became woman pilot
बिहार की ताईबा अफरोज ने समाज की रूढ़िवादी मानसिकता को तोड़कर बनाई अपनी पहचान - फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गांव में राशन की एक छोटी-सी दुकान चलाने वाले एक पिता के लिए परिवार वालों का पेट पालना ही बड़ी बात होती है, ऐसे में अपनी बिटिया को पायलट बनाने का ख्वाब देखना दूर की कौड़ी लगती है। ऐसा ही एक वाकया मोती उल हक के साथ तब हुआ, जब उनकी बेटी ताईबा ने उनसे कहा कि पापा मैं पायलट बनकर आसमान में उड़ान भरना चाहती हूं। होनहार बिटिया के लक्षण देखकर उन्होंने उसे पायलट बनाने का निश्चय तो कर लिया, लेकिन दोनों को अपनी दुनिया से कहीं ज्यादा बड़े सपने देखने के लिए सामाजिक कुरीतियों, वित्तीय संघर्षों और न जाने कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। फिर भी ताईबा ने दृढ़ निश्चय, अटूट विश्वास और कड़ी मेहनत से हर बाधा को पार कर लिया। छोटे-से गांव से ताल्लुक रखने वाली ताईबा अफरोज का गांव की पगडंडियों से आसमान में हजारों फीट उड़ने तक का सफर किसी असाधारण उपलब्धि से कम नहीं है। आज, वह कॉकपिट में बैठकर न सिर्फ विमान उड़ाती हैं, बल्कि एक पूरी पीढ़ी को यह विश्वास दिलाती हैं कि कोई भी सपना इतना बड़ा नहीं होता कि उसका पीछा न किया जा सके।

Trending Videos


छोटा गांव, बड़े सपने
ताईबा सारण, बिहार के एक छोटे-से गांव जलालपुर के निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पिता एक छोटी-सी राशन की दुकान चलाते हैं और मां समसुन निशा एक गृहिणी हैं। दुकान से पूरे परिवार का खर्च चलाना मुश्किल था। चुनौतियां तब और बढ़ गईं, जब महामारी ने उनकी दुकान बंद कर दी और उन्हें कोविड-19 से जूझना पड़ा। हालांकि, पिता ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर जतन किए। ताईबा जब थोड़ी बड़ी हुईं, तो पिता ने गांव के ही एक स्कूल में उनका दाखिला करा दिया। बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता से पायलट बनने की इच्छा जाहिर की। वह पढ़ाई में हमेशा से ही अव्वल रही हैं, इसलिए पिता ने भी रजामंदी दे दी, लेकिन असली समस्या फीस के लिए पैसों की थी। अपनी बेटी के सपनों को पंख देने के लिए मां ने खेती की जमीन बेच दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


जब मेडिकल में हुईं अनफिट
बिका हुआ खेत ताईबा के लिए भुवनेश्वर में सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान में जाने का टिकट बन गया। उन्होंने पहला पड़ाव तो पार कर लिया, लेकिन मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही थीं। उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग लेनी शुरू ही की थी कि गॉलब्लैडर में पथरी होने के कारण उन्हें मेडिकल में अनफिट घोषित कर दिया गया। वह पथरी का ऑपरेशन कराकर फिर से ट्रेनिंग लेने भुवनेश्वर पहुंची, लेकिन यहां भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब वह करीब 80 घंटे का फ्लाइंग अनुभव प्राप्त कर चुकी थीं, तभी एक प्रशिक्षण पायलट की मौत हो गई। वह इस घटना से बहुत ज्यादा सहम गई थी, जिस वजह से ताईबा को अपना प्रशिक्षण बीच में ही छोड़ना पड़ा। परिवार वालों के सहयोग से वह इससे उबर पाईं।

कामयाबी का दूसरा प्रयास
मढ़ौरा बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेकर  एक रिटायर डीजीपी की मदद से एक बार फिर उन्होंने शुरुआत की। इस बार ताईबा ने इंदौर फ्लाइंग क्लब में दाखिला लेकर प्रशिक्षण शुरू किया। चूंकि वह अस्सी घंटे की ट्रेनिंग ले चुकी थीं, ऐसे में बचे हुए 120 घंटे का प्रशिक्षण पूरा कर पायलट का लाइसेंस हासिल किया। लाइसेंस को प्राप्त करने के साथ ही उन्होंने सारण जिले की दूसरी और जलालपुर की पहली महिला पायलट बनने का खिताब अपने नाम किया।

झेला सामाजिक विरोध
पायलट बनने के बाद भी उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ। जहां एक ओर लोग उनकी सफलता का जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर इलाके के कुछ कट्टरपंथियों का कहना था कि मुस्लिम धर्म में महिलाओं को ऐसे कपड़ा पहनना हराम है। इसलिए ताईबा को पायटल की ड्रेस नहीं पहननी चाहिए। ताईबा ने बड़ी ही सहजता के साथ कट्टरपंथियों को जवाब देते हुए कहा कि कपड़े से पहचान बनाने की बजाय लड़कियों को अपने मेधा से पहचान बनानी चाहिए।

युवाओं को सीख

  • परिवार का साथ व सही दिशा में प्रयास किया जाए, तो जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
  • सफलता किसी स्थान व परिस्थिति की मोहताज नहीं होती।
  • असफलता को ही सफलता की पहली सीढ़ी माना गया है।
  • चुनौतियों से लड़ने वाले ही अपना मुकाम पाते हंै।
  • ऐसी कोई भी समस्या नहीं है, जिसका समाधान प्रयास करके नहीं निकाला जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed