Tamil Nadu: मध्य प्रदेश से रोजी-रोटी कमाने गए मजदूर के साथ बर्बरता, नाबालिगों ने किया हमला; वीडियो भी बनाया
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में चार नाबालिगों ने चलती ट्रेन में एक प्रवासी मजदूर सिराज को घेरकर हमला किया। उसे सुनसान जगह ले जाकर पीटा गया और पूरी घटना का वीडियो बनाया गया। हैरानी की बात यह रही कि हमले के बाद एक आरोपी ने जीत का इशारा भी किया।
विस्तार
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश से रोजी-रोटी कमाने आए एक प्रवासी मजदूर पर चार नाबालिगों ने बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। पीड़ित मजदूर की पहचान सिराज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह एक चलती ट्रेन में सफर कर रहा था, तभी चार नाबालिगों ने उसे घेर लिया। उनके हाथों में धारदार हथियार थे। पहले उसे डराया-धमकाया गया और इस पूरी हरकत का वीडियो भी बनाया गया। डर का यह खेल जल्द ही हिंसा में बदल गया।
इसके बाद सिराज को जबरन रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उस पर कई बार हमला किया गया। हमलावरों ने इस अमानवीय कृत्य को भी मोबाइल में रिकॉर्ड किया। हैरानी की बात यह है कि हमले के बाद एक नाबालिग वीडियो में जीत का इशारा करता नजर आता है।
ये भी पढ़ें:- Bengaluru: शादी के कुछ दिनों बाद घरों में पसरा मातम, पहले पत्नी ने की आत्महत्या; फिर पति ने भी लगाई फांंसी
मेहनतकश मजदूर के साथ क्रूरता क्यों?
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो लोगों में गुस्सा और दुख दोनों फैल गया। हर कोई यह सवाल कर रहा है कि आखिर एक मेहनतकश मजदूर के साथ इतनी क्रूरता क्यों? फिलहाल सिराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- Year Ender 2025: एआई से सेमीकंडक्टर तक...तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर भारत; विज्ञान क्षेत्र में नई उपलब्धियां
जांच में जुटी पुलिस, की जा रही आरोपियों की पहचान
दूसरी ओर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज की संवेदनाओं को भी झकझोर देती है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.