{"_id":"60e6cf128ebc3ebf0a74bde3","slug":"tamil-nadu-minister-carried-by-fishermen-from-boat-to-land-to-not-get-his-shoes-wet-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"तमिलनाडु: जूते न भीग जाएं इसलिए मंत्री को उठाकर ले गए मछुआरे, वीडियो वायरल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तमिलनाडु: जूते न भीग जाएं इसलिए मंत्री को उठाकर ले गए मछुआरे, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 08 Jul 2021 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार
समुद्री कटाव का जायदा लेने गईं तमिलनाडु के मत्स्य पालन-मछुआरा कल्याण और पशुपालन मंत्री अनीता राधाकृष्णन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मछुआरे उन्हें उठाए हुए ले जाते दिख रहे हैं ताकि उनके जूते न भीग जाएं।

तमिलनाडु के मंत्री अनीता राधाकृष्णन
- फोटो : twitter.com/ARROffice
विस्तार
बता दें कि द्रमुक मंत्री समुद्री कटाव की जांच के लिए पलावेरकाडु में थे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और नाव की सवारी भी की। जब यह नाव किनारे पर आई तो जूते भीग जाने के डर से मंत्री नाव से उतर नहीं पा रहे थे। उनकी झिझक को देखकर मछुआरे उन्हें उठाकर सूखी जमीन पर लेकर आए।
विज्ञापन

Trending Videos
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। यहां से वायरल हुए इस वीडियो को देख लोग मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, अभी मंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि 68 वर्षीय द्रमुक मंत्री पलावेरकाडु में समुद्री कटान के प्रभाव का जायजा ले रहे थे। नाव जब किनारे पर आई तो उन्होंने देखा कि सूखी जमीन दूर है और अगर वह उतरते हैं तो उनके जूते भीग जाएंगे। इसलिए उनके समर्थकों और अन्य मछुआरों ने उन्हें कंधों पर उठाया और उन्हें सूखी जमीन तक पहुंचाया।
उल्लेखनीय है कि अनीता आर राधाकृष्णन 2001 और 2006 में अन्नाद्रमुक के टिकट पर तिरुचेंदुर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। इसके बाद वह द्रमुक में शामिल हो गए थे और 2009 (उप चुनाव), 2011, 2016 और 2021 में भी उन्होंने इस सीट से जीत हासिल की। 2021 में जीत के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था।