{"_id":"692099dd786a3dab76095856","slug":"tejas-crash-dubai-air-show-social-media-pakistan-claims-oil-leakage-in-lca-tejas-mk-1-government-dismisses-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tejas Crash: तेजस को बदनाम करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश! पाकिस्तानी कर रहे फर्जी दावे, जानिए क्या है सच्चाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tejas Crash: तेजस को बदनाम करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश! पाकिस्तानी कर रहे फर्जी दावे, जानिए क्या है सच्चाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:27 PM IST
सार
पाकिस्तानी हैंडल्स की ओर से तेजस फाइटर जेट से तेल रिसाव के फर्जी दावे किए जा रहे थे। तेजस विमान के क्रैश होने के बाद अब एक बार फिर से ये पाकिस्तानी फर्जी हैंडल सक्रिय हो गए हैं।
विज्ञापन
दुबई एयर शो में क्रैश हुआ था तेजस फाइटर जेट
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में एक एयर शो में शुक्रवार को भारतीय लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजस क्रैश के पीछे फर्जी कहानियां गढ़ी जा रही हैं।
Trending Videos
भारत में बने पहले एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बदनाम करने की नीयत से पाकिस्तान के कई फर्जी हैंडल्स से हादसे को लेकर बेबुनियाद दावे किए जा रहे हैं। दुबई एयर शो के पहले दिन से ही ये फर्जी दावे सामने आने लगे थे। दुबई एयर शो में भारत के हथियारों और सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन पर कलंक लगाने की कोशिशें की जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तानी यूजर्स ने किए क्या फर्जी दावे?
पाकिस्तानी हैंडल्स की ओर से तेजस फाइटर जेट से तेल रिसाव के फर्जी दावे किए जा रहे थे। तेजस विमान के क्रैश होने के बाद अब एक बार फिर से ये पाकिस्तानी फर्जी हैंडल सक्रिय हो गए हैं। एक बार फिर से तथ्यहीन दावे किए जा रहे हैं। एलसीए तेजस का वीडियो शेयर कर पाकिस्तान स्ट्रैटजिक प्रिज्म नाम के एक यूजर ने भी इसी तरह का दावा किया था। इस यूजर ने पोस्ट में कहा था कि दुबई एयरशो 2025 में तेजस से तेल रिसाव हो रहा है। ये भारतीय वायु सेना के लिए बहुत ही शर्मनाक क्षण है।
वहीं, साउथ वेस्ट डिफेंडर नाम के एक यूजर ने फर्जी दावा करते हुए कहा कि हम तेल रिसाव और रखरखाव में बड़ी चूक के बारे में चेतावनी देते रहे, लेकिन सब कुछ अनसुना कर दिया गया। इस पाकिस्तानी यूजर ने फर्जी दावा करते हुए कहा कि आज की तेजस दुर्घटना कोई दुर्घटना नहीं है, यह अति-आत्मविश्वास में लिपटी लापरवाही का नतीजा है।
भारत सरकार ने पहले ही खारिज कर दिए थे ये दावे
भारत सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर चल रहे एलसीए तेजस एम के-1 में तेल रिसाव से जुड़े वीडियो को पहले ही खारिज कर दिया गया था। पत्र सूचना कार्यालय ने इसे लेकर फैक्ट चेक भी जारी किया। पीआईबी ने इन दावों को फर्जी बताया था।
पीआईबी ओर से कहा गया था कि वीडियो में विमान से पानी को नियमित रूप से जानबूझकर निकालते हुए दिखाया गया है। यह दुबई जैसे आर्द्र परिस्थितियों में संचालित होने वाले विमानों के लिए एक मानक प्रक्रिया है। पीआईबी ने कहा कि आधारहीन प्रचार के जरिए युद्धक विमान की तकनीकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के कुछ एकाउंट्स जानबूझकर झूठी दावेदारी कर रहे हैं।
तेजस विमान बनाने वाली सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान साहसी भारतीय वायुसेना पायलट की मौत से बेहद दुखी है।