Telangana: रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 19 की मौत; PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में खनापुर गेट के पास बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई, 20 घायल हैं। परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर और केटीआर ने घटना पर शोक जताया और घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
विस्तार
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास उस समय हुआ जब टीजीएसआरटीसी की बस और एक टिपर ट्रक आमने-सामने टकरा गए। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह के समय हुआ जब टिपर गलत दिशा से आ रहा था और बस से जा भिड़ा।
पुलिस के मुताबिक, चेवेला के पास एक टिपर ट्रक, जो ग्रेवल (बजरी) से भरा हुआ था, ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का माल बस पर जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक चालक का गलत दिशा में वाहन चलाना लग रही है। फिलहाल चालक की पहचान की जा रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
#UPDATE | Telangana Transport Minister Ponnam Prabhakar tells ANI, "Around 20 people died, around 20 are getting treatment in hospital, 3 are critically injured." https://t.co/2oaeWyzBEC
— ANI (@ANI) November 3, 2025
ये भी पढ़ें:- पर्यावरण: सबसे अधिक प्रदूषित शहर राजस्थान का श्रीगंगानगर, एक्यूआई 830 दर्ज; दिल्ली 13वें स्थान पर
19 लोगों में 10 महिलाएं और एक तीन महीने का बच्चा भी शामिल
मौके पर पहुंचे एडीजी महेश भागवत ने बताया कि आज सुबह, जब विकाराबाद डिपो की यह बस हैदराबाद की ओर जा रही थी, एक टिपर हैदराबाद की ओर से चेवेल्ला से विकाराबाद की ओर आ रहा था। आमने-सामने की टक्कर हुई, ऐसा लगता है कि टिपर बहुत तेज गति से यात्रा कर रहा था और उसने इस बस को टक्कर मार दी। अब तक कुल 19 लोगों की मौत हुई है- 10 महिलाएं, 8 पुरुष और 3 महीने का बच्चा शामिल है। मामूली रूप से घायल लोग चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में हैं। गंभीर रूप से घायल लोग चेवेल्ला के पास एक अन्य अस्पताल में हैं। कुछ अन्य लोग पहले ही घर जा चुके हैं और हम उनका पता लगा रहे हैं। कंडक्टर के बयान के अनुसार, बस में लगभग 72 लोग थे। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं।
हादसे में घायलों की हालत स्थिर
पीएमआर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रामकृष्ण रेड्डी ने कहा सुबह लगभग 8.30 बजे हमें इस बड़ी दुर्घटना की खबर मिली। अब तक हमारे पास 14 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 5 को फ्रैक्चर हैं, जिनमें पसलियों और कूल्हे का फ्रैक्चर शामिल है। एक मरीज की नाक से खून भी बह रहा है। हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है। अब लगभग सभी की हालत स्थिर है।
#WATCH | Telangana: On Rangareddy road accident, Dr Ramakrishna Reddy, Medical Superintendent of PMR hospital, says, "...At around 8.30 am, we received news about this major accident. We have received 14 patients so far. Among them, 5 have fractures, including rib fractures, hip… pic.twitter.com/X0VSm2kw5J
— ANI (@ANI) November 3, 2025
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान
तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए हादसे में जान गंवाने वालों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
#WATCH | Rangareddy, Telangana | Around 20 people died and 20 injured in an accident between a TGSRTC bus and a truck near Khanapur Gate under Chevella police station area in Rangareddy district.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
CM Revanth Reddy instructed the officials to immediately reach the spot and take… pic.twitter.com/0H3TnGuZtM
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने हादसे पर जताया शोक
रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सीएम ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि बस हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत हैदराबाद लाया जाए और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी समय-समय पर उन्हें दी जाए। मुख्यमंत्री ने मौजूद मंत्रियों को भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा है ताकि राहत कार्यों की निगरानी की जा सके।
तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है। उन्होंने आरटीसी के एमडी नागी रेड्डी और रंगा रेड्डी जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर घायलों को तुरंत उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाए।
ये भी पढ़ें:- Weather: मौसम में बड़ा उलटफेर... इस बार देर से आएगी सर्दी, जानिए कब गिरेगा पारा और कहां-कहां बारिश का अलर्ट
KTR ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी
तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा चेवेला मंडल में हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। 17 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। केटीआर ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।