{"_id":"62388c2246fd1307526cde94","slug":"telangana-cm-kcr-targeted-modi-government-on-the-kashmir-files-film","type":"story","status":"publish","title_hn":"‘द कश्मीर फाइल्स’: सियासी बयानबाजी में सीएम केसीआर की एंट्री, बोले- महज वोट के लिए भाजपा कर रही फिल्म को प्रमोट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
‘द कश्मीर फाइल्स’: सियासी बयानबाजी में सीएम केसीआर की एंट्री, बोले- महज वोट के लिए भाजपा कर रही फिल्म को प्रमोट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 21 Mar 2022 08:48 PM IST
सार
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस फिल्म को सरकार महज वोट के लिए प्रमोट कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कौन चाहता है।
विज्ञापन
सीएम केसीआर
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस फिल्म को लेकर टिप्पणी की है। सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोई और प्रगतिशील सरकार होती तो किसानों और आर्थिक मुद्दों पर ध्यान देती। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कौन चाहता है।
Trending Videos
केसीआर ने मोदी सरकार पर खूब तंज कसे हैं। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस फिल्म को मोदी सरकार महज वोट के लिए प्रमोट कर रही है। उसका एकमात्र लक्ष्य कुछ भी करके वोट हासिल करना है। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कौन चाहता है। अगर कोई प्रगतिशील सरकार होती तो तो इरिगेशन फाइल्स, इकोनॉमिक फाइल्स जैसी फिल्में बनतीं।उन्होंने तो यहां तक कहा कि दिल्ली में रह रहे कश्मीरी पंडित कह रहे हैं कि इस फिल्म से हमें कुछ फायदा नहीं है। कुछ लोग महज वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान केसीआर ने किसानों की भी जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ हैं। जब तक सरकार 100 फीसदी एमएसपी पर फसलों की खरीद नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। केसीआर ने कहा, हम इसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस दौरान यूपी में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का जिक्र करते हुए केसीआर ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इस चुनाव में भाजपा की सीटें कम होंगी और वही हुआ। अगर जनता की बातें सरकार नहीं सुनेगी तो विरोध जारी रहेगा।
गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में जम्मू कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके दर्द को दिखाया गया है। यह पलायन 1990 के दशक में हुआ। ये फिल्म रिलीज होने के बाद से चर्चाओं से घिरी है। भाजपा शासित कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।