{"_id":"68fb4a5c300bb6e6f60af309","slug":"telangana-government-announces-ex-gratia-to-andhra-kurnool-bus-accident-to-deceased-injured-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Andhra Pradesh Bus Accident: हादसे में मारे गए तेलंगाना के लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सरकार का एलान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Andhra Pradesh Bus Accident: हादसे में मारे गए तेलंगाना के लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सरकार का एलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 24 Oct 2025 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार
बस हादसे में बचे एक यात्री ने बताया कि 'मैं हैदराबाद से बंगलूरू जा रहा था। सुबह करीब 3 बजे एक बाइक हमारे सामने आ गई, जिसे बस ने टक्कर मारी और बस बाइक को घसीटते हुए ले गई। इससे निकली चिंगारी से बस में आग लग गई।'
आंध्र प्रदेश बस हादसा
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए बस हादसे में मारे गए राज्य के लोगों के परिजनों को तेलंगाना सरकार ने मुआवजा देने का एलान किया है। तेलंगाना सरकार के एलान के मुताबिक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के निर्देशों के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों को भी दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
घायलों को दी जाएगी बेहतर चिकित्सा देखभाल
प्रभाकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में बताया कि सरकार घायलों को बेहतर चिकित्सा देखभाल देने के लिए भी कदम उठाएगी। हैदराबाद से बंगलूरू जा रही एक प्राइवेट बस में शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद आग लग गई, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल है।
घायल यात्री ने बताया कैसे हुआ हादसा
बस हादसे में बचे एक यात्री ने बताया कि 'मैं हैदराबाद से बंगलूरू जा रहा था। सुबह करीब 3 बजे एक बाइक हमारे सामने आ गई, जिसे बस ने टक्कर मारी और बस बाइक को घसीटते हुए ले गई। इससे निकली चिंगारी से बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस में धुआं भर गया। लोग जान बचाने के लिए आपात द्वार से निकले और जैसे ही वे लोग बाहर आए, तब तक पूरी बस ने आग पकड़ ली।'
ये भी पढ़ें- कुरनूल बस हादसा: आग में जिंदा जले 20 यात्री, दरवाजा जाम होने के चलते नहीं निकल पाए लोग; दहलाने वाली तस्वीरें
सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कुरनूल के जिला प्रशासन ने बस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रशासन ने कलेक्ट्रेट- 08518-277305, कुरनूल जनरल अस्पताल-9121101059, कंट्रोल रूम-9121101061 और पुलिस कंट्रोल रूम- 9121101075 का नंबर जारी किया है।
Trending Videos
घायलों को दी जाएगी बेहतर चिकित्सा देखभाल
प्रभाकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में बताया कि सरकार घायलों को बेहतर चिकित्सा देखभाल देने के लिए भी कदम उठाएगी। हैदराबाद से बंगलूरू जा रही एक प्राइवेट बस में शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद आग लग गई, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल यात्री ने बताया कैसे हुआ हादसा
बस हादसे में बचे एक यात्री ने बताया कि 'मैं हैदराबाद से बंगलूरू जा रहा था। सुबह करीब 3 बजे एक बाइक हमारे सामने आ गई, जिसे बस ने टक्कर मारी और बस बाइक को घसीटते हुए ले गई। इससे निकली चिंगारी से बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस में धुआं भर गया। लोग जान बचाने के लिए आपात द्वार से निकले और जैसे ही वे लोग बाहर आए, तब तक पूरी बस ने आग पकड़ ली।'
ये भी पढ़ें- कुरनूल बस हादसा: आग में जिंदा जले 20 यात्री, दरवाजा जाम होने के चलते नहीं निकल पाए लोग; दहलाने वाली तस्वीरें
सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कुरनूल के जिला प्रशासन ने बस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रशासन ने कलेक्ट्रेट- 08518-277305, कुरनूल जनरल अस्पताल-9121101059, कंट्रोल रूम-9121101061 और पुलिस कंट्रोल रूम- 9121101075 का नंबर जारी किया है।