सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   telangana home guard set on fire himself dies opposition called it murder by brs government

Telangana: खुद को आग लगाने वाले होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत, विपक्ष ने सरकार पर लगाए हत्या के आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 08 Sep 2023 04:12 PM IST
सार

रविंद्र 50 फीसदी तक जल गया था और बीते कई दिनों से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को रविंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

विज्ञापन
telangana home guard set on fire himself dies opposition called it murder by brs government
होमगार्ड नागम रविंद्र की तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते दिनों खुद को आग लगाने वाले ट्रैफिक होम गार्ड की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। होमगार्ड का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं ट्रैफिक होमगार्ड की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है और विपक्ष ने सरकार पर हत्या का आरोप लगाया है। तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने उच्च अधिकारियों पर पीड़ित होमगार्ड के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 
Trending Videos


कई दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज
बता दें कि ट्रैफिक होमगार्ड रविंद्र बीते मंगलवार को हैदराबाद के गोशामहल स्थित होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस गया था। वहीं पर रविंद्र ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो रविंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविंद्र 50 फीसदी तक जल गया था और बीते कई दिनों से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को रविंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पत्नी ने उच्च अधिकारियों पर लगाए आरोप
रविंद्र की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंगलवार को उसके पति ने उसे फोन पर बताया था कि उसके दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और एक एएसआई ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि होमगार्ड की सैलरी नहीं मिली थी और वह सैलरी लेने ऑफिस गया था। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद इससे इनकार किया है। वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि राज्य की बीआरएस सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। सरकार ने होमगार्ड्स के कार्यस्थल के हालात बेहतर करने का वादा किया था लेकिन सरकार ने वादा पूरा नहीं किया। 

होमगार्ड की मौत पर राजनीति शुरू
किशन रेड्डी ने होमगार्ड्स से ऐसे जानलेवा कदम ना उठाने की अपील की। वहीं रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि राज्य सरकार द्वारा की गई हत्या है। सराकर होमगार्ड्स को सैलरी नहीं दे रही है और उनकी सैलरी पांच महीने से अटकी पड़ी है। रेवंत रेड्डी ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और उसके परिजन को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की अपील की। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed