सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telecom: Users are not liking private telecom companies! BSNL added so many lakh customers in just 7 months

Telecom: यूजर्स को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां नहीं आ रही रास, BSNL ने महज 7 माह में जोड़े इतने लाख ग्राहक

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 04 Apr 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुरूप बीएसएनएल अपना 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए केवल स्वदेशी उपकरणों का उपयोग करेगा।

Telecom: Users are not liking private telecom companies! BSNL added so many lakh customers in just 7 months
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी की तुलना में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को आम यूजर्स बहुत पसंद कर रहे है। बीएसएनएल से बीते सात महीनों में 55 लाख से अधिक नए ग्राहक जुड़े हैं। इससे कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 9.1 करोड़ हो गई है।
loader
Trending Videos


राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा, जून 2024 से इस साल फरवरी तक बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 8.55 करोड़ से बढ़कर 9.1 करोड़ हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी 18 साल बाद अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मुनाफे में आ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - India-Bhutan Relations: भूटान के पीएम ने PM मोदी को बताया बड़े भाई और गुरु, भारत की तारीफों के बांधे पुल

'महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहा BSNL'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि बीएसएनएल देश भर के उन गांवों में 4जी मोबाइल सेवाओं को पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहा है, जहां मोबाइल सेवाएं नहीं पहुंच पाई हैं। इस परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इसकी कुल लागत 26,316 करोड़ रुपये है। इसमें मौजूदा 2जी बीटीएस को 4जी में अपग्रेड करना भी शामिल है। बीएसएनएल एलडब्ल्यूई चरण-I योजना के तहत स्थापित मौजूदा 2,343 2जी बीटीएस को 2जी से 4जी में अपग्रेड करने का कार्य भी कर रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 1,884.59 करोड़ रुपये है।

'भारत में 5जी का क्रियान्वयन दुनिया में सबसे तेज'
केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा, बीएसएनएल एक लाख टावर लगाने का 4जी लक्ष्य पूरा करने के बाद 5जी का क्रियान्वयन शुरू करेगा। करीब 73,326 4जी टावर लग चुके हैं, जो कुल काम का करीब 73 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि बाकी काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। भारत में 5जी का क्रियान्वयन दुनिया में सबसे तेज रहा है और पिछले एक साल में 99 प्रतिशत जिलों और 82 प्रतिशत आबादी को कवर किया गया है। भारत 4जी नेटवर्क उपकरण बनाने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है।

यह भी पढ़ें - Sensex Closing Bell: टैरिफ की आंच से शुक्रवार को सहमा बाजार; सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला

बीएसएनएल की 5G योजनाएं
वहीं, संचार राज्य मंत्री पम्मसानी चंद्रशेखर ने संसद में जानकारी दी कि बीएसएनएल ने 700 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड में 5G के लिए स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी ने 1 लाख 4G साइट्स का उद्देश्य भी बना लिया है। खास बात है कि इन साइट्स को आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। 8 अप्रैल तक बीएसएनएल की तरफ से 83,993 4G साइट्स को विकसित कर लिया जाएगा। अभी तक 74,521 साइट्स पर काम भी शुरू हो चुका है। जल्द ही इसे पूरा भी कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed