सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tesla CEO Elon Musk India Visit PM Modi Meeting Investment possible in India news in hindi

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत दौरे पर आने की पुष्टि की; कहा- पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क / नई दिल्ली Published by: यशोधन शर्मा Updated Thu, 11 Apr 2024 01:12 AM IST
विज्ञापन
सार

अरबपति एलन मस्क ने भारत दौरे पर आने की पुष्टि कर दी है। मस्क प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। खबरों के मुताबिक मस्क भारत में करोड़ों रुपये निवेश करने का एलान कर सकते हैं। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, भारत में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं।

Tesla CEO Elon Musk India Visit PM Modi Meeting Investment possible in India news in hindi
भारत दौरे पर एलन मस्क पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात (फाइल) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

loader
Trending Videos

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने के आखिर में भारत आने वाले हैं। उससे पहले, बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क इस महीने 22 से 27 अप्रैल के बीच भारत की यात्रा पर आने की उम्मीद हैं। पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद वह भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की घोषणा कर सकते हैं। मस्क की कंपनी भारत में टेस्ला कारों के लिए विनिर्माण संयंत्र के लिए जगह तलाश रही है। माना जा रहा है कि मस्क शुरुआत में भारत में 200 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकते हैं।

महाराष्ट्र और गुजरात में फैक्ट्री के लिए जमीन की तलाश
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ला भारतीय समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत कर रही है, क्योंकि मस्क भारत में परिचालन के लिए स्थानीय भागीदारों के साथ काम करना चाहते हैं। कई रिपोटों में यह दावा किया गया है कि टेस्ला के लिए महाराष्ट्र और गुजरात में फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन तलाशी जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


4,150 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य
इसी साल मार्च में सरकार ने भारत की इलेक्ट्रिक वाहन नीति पेश की है। इसका उद्देश्य भारत को ईवी के लिए एक विनिर्माण केंद्र के रूप में बढ़ावा देना है। इसके अलावा विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना और उत्पादन शुरू करने के लिए न्यूनतम 4,150 करोड़ रुपये का निवेश और तीन साल की समय सीमा तय की गई है। इसमें 50 फीसदी घरेलू मूल्यवर्धन के लिए पांच साल की समय सीमा भी है। यह नीति निवेशकों के लिए वाहनों के आयात पर शुल्क को भी कम करती है।

भारत में संभावनाओं पर मस्क का बयान
बता दें कि पिछले साल जून में पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर मस्क से मुलाकात की थी। राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ने दुनिया की शीर्ष हस्तियों से मुलाकात की थी। न्यूयॉर्क में टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ बातचीत खूब चर्चित रही थी। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मस्क ने कहा था कि पीएम निवेश के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा था कि वे भारत के भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं। बकौल मस्क, विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत के पास सबसे अधिक संभावनाएं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed