सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   The central government has waived this much amount for Mizoram which had to be paid for the vacated buildings

Mizoram: केंद्र सरकार ने मिजोरम के ₹5.23 करोड़ माफ किए, असम राइफल्स के खाली किए गए भवनों के देने पड़ते थे पैसे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 13 Jan 2026 11:59 AM IST
विज्ञापन
सार

केंद्र ने मिजोरम सरकार को राहत देते हुए आइजोल में असम राइफल्स द्वारा खाली किए गए भवनों के बदले देय 5.23 करोड़ रुपये की राशि माफ कर दी है। यह जानकारी मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने दी हैं। 

The central government has waived this much amount for Mizoram which had to be paid for the vacated buildings
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र ने मिजोरम सरकार को बड़ी राहत दी है। मिजोरम के मुख्यमंत्री   ने कहा कि आइजोल में असम राइफल्स द्वारा खाली किए गए भवनों और अन्य ढांचे के लिए मिजोरम सरकार को जो 5.23 करोड़ रुपये चुकाने थे, उसे केंद्र ने माफ कर दिया है।

Trending Videos

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र लिख किया था आग्रह

लालदुहोमा ने कहा कि उन्होंने पिछले साल मई में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पत्र लिखकर उनसे इस राशि को माफ करने का आग्रह किया था।  मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने मुझे एक पत्र भेजा है जिसमें बताया गया है कि मिजोरम सरकार को मूल्यह्रास की लागत का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह खुशी की बात है कि हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है।"उन्होंने कहा कि मिजोरम सरकार और असम राइफल्स के बीच आइजोल से अपने ठिकानों को स्थानांतरित करने के लिए हस्ताक्षरित समझौता हुआ था। इस ज्ञापन के अनुसार, पूर्व सरकार को अर्धसैनिक बल द्वारा खाली की गई इमारतों और अन्य बुनियादी ढांचे के लिए मूल्यह्रास लागत के रूप में 5.23 करोड़ रुपये का भुगतान करना था।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Supreme Court: भ्रष्टाचार विरोधी कानून पर अदालत का फैसला, सरकारी कर्मियों पर मुकदमा चलाने से जुड़ा है मामला

अप्रैल 2025 में स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हुई

पिछले साल मार्च में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आइजोल में एक समारोह में भाग लिया था, जिसमें असम राइफल्स के ठिकानों को राज्य की राजधानी से लगभग 15 किलोमीटर पूर्व में स्थित जोखावसांग में एक निर्दिष्ट शिविर में स्थानांतरित करने की घोषणा की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से स्थानांतरण की प्रक्रिया अप्रैल 2025 में शुरू हुई।

यह भी पढ़ें- Owaisi: 'आरएसएस संस्थापक खिलाफत आंदोलन के समर्थन के लिए जेल गए', ओवैसी ने संघ को निशाने पर क्यों लिया?

उन्होंने बताया कि आइजोल की कठिन भौगोलिक स्थिति और भीड़भाड़ के कारण स्थानांतरण की मांग उठी। असम राइफल्स के बेस आइजोल के जोडिन स्क्वायर (लैमुअल) और खटला में हैं। इसमें तुइखुआहत्लांग क्षेत्र में एक डीआइजी आवास, एक कमांडेंट बंगला और जोडिन के पास तुइकुल में एक चर्च के अलावा भूमि के भूखंड और एक युद्ध स्मारक भी है। अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बल ने खाटला में स्थित अपने 23 सेक्टर मुख्यालय, मिजोरम रेंज और डीआईजी के आवास को अपने पास बरकरार रखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed